Advertisment

VEGETABLE PRICE IN RAIPUR : एक बार फिर बढ़े सब्जियों के तेवर, महंगाई की मार से हरी सब्जियां हुई लाल

VEGETABLE PRICE IN RAIPUR : एक बार फिर बढ़े सब्जियों के तेवर, महंगाई की मार से हरी सब्जियां हुई लाल VEGETABLE PRICE IN RAIPUR: Vegetables have increased once again, green vegetables turn red due to inflation sm

author-image
Bansal News
VEGETABLE PRICE IN RAIPUR : एक बार फिर बढ़े सब्जियों के तेवर, महंगाई की मार से हरी सब्जियां हुई लाल

Damini Banjare Report

रायपुर।  देश भर के कई राज्यों में हो रही लगातार बारिश की वजह से सब्जियों की कीमतों में काफी उछाल देखने को मिल रहा हैं, जिससे राजधानीवासियों की परेशानी बढ़ गयी है। यूं कहा जाए तो लोगों की थाली से सब्जियां दूर होती जा रही है। सब्जियों की कीमत आसमान छू रही है। इससे लोगों के भोजन का जायका व घर का बजट भी बिगड़ रहा है।

Advertisment

बाजारों में क्या है सब्जियों की कीमत ?

जहाँ एक ओर बैंगलूर में बाढ़ की स्थित बनी हुई हैं, जिसकी वजह से राजधानी में सब्जियों के भाव आसमान छू रहे हैं। सब्जियों के बाजारों में आलू 50 रुपये तो टमाटर 60 से 80 रुपए, तो सेमि 90 मुनगा 200 रूपये प्रति किलो है।

दुकानदारों का क्या कहना है यह भी जानिए

दुकानदारों का कहना है कि उन्हें भी सब्जियां महंगे दाम में मिल रही है। लिहाजा वे लोग महंगे दाम पर सब्जी बेचने को मजबूर हैं। यही नहीं इनके द्वारा खरीदी गयी सब्जियों में कुछ सब्जियां सड़कर खराब हो जाती है। दुकानों व मंडियों में आलू-टमाटर से लेकर लगभग सभी सब्जियों के दाम बढ़े हुए हैं। इसका मुख्य कारण मौसम के उतार चढ़ाव के साथ बढ़ती महगाई को भी कहा जा सकता हैं।

जनता का कहना भी जरूर सुने

आम लोगों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने से प्रतिदिन सब्जी खरीदना सबके बस की बात नहीं रह गयी है। सब्जियों के बढ़ते दाम के कारण बजट गड़बड़ाने लगा है। लोग सोच रहे हैं कि आखिरकार खाए तो क्या खाएं। यह सोचकर आम जनता परेशान है। आम आदमी कितना कामयेगा तो कितना खायेगा यह बड़ी समस्या हैं।

Advertisment
Vegetable vegetable price vegetable price hike vegetable price today vegetable prices vegetables price hike Fuel Price Hike price hike vegetables Price Tomato Price Hike delhi vegetable price hike nashik vegetable price hike vegatable price hike vegetable price hike comedy vegetable price hike in india vegetable price hike in kerala VEGETABLE PRICE HIKE IN RAIPUR vegetable price hike news vegetable price hiked VEGETABLE PRICE IN RAIPUR vegetable price rise vegetable prices hike which vegetable price hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें