Advertisment

Vegetable Price Hike : दीवाली से पहले आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम ! मटर 200 रुपये किलो तो गोभी 100 रुपये किलो हो गए

author-image
Bansal News
Vegetable Price Hike : दीवाली से पहले आसमान पर पहुंचे सब्जियों के दाम ! मटर 200 रुपये किलो तो गोभी 100 रुपये किलो हो गए

Vegetable Price Hike: महंगाई जहां पर आम आदमी की कमर तोड़ रही है वहीं पर हाल ही में खबर सामने आई है कि, दीवाली से पहले सब्जियों के दाम बढ़ गए है जी हां अब आपका बजट और बिगड़ने वाला है। जी हां सब्जी और फलों के रेट में सफल स्टोर और फुटकर रेडी विक्रेता की सब्जी के रेट में जमीन आसमान का अंतर देखने को मिल रहा है।

Advertisment

सब्जी विक्रेता का बयान 

आपको बताते चलें कि, इस बढ़े हुए दाम को लेकर सब्जी विक्रेता यह बताते हैं कि उनको पीछे से ही सब्जी महंगी मिल रही है और रही सही कसर बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने पूरी कर दी है. खेतों में पड़ी हुई सब्जियां सड़ गई हैं जो मंडी तक और आम जनता तक नहीं पहुंच पाए, इसीलिए उनकी कीमत इतनी बढ़ चुकी है।

जानें स्टोर में कितने है दाम 

आपको बताते चलें कि,

आलू - 20 रुपए प्रति किलो

गोभी - 98 रुपए प्रति किलो

बैंगन - 75 रुपए प्रति किलो

टमाटर - 56 रुपए प्रति किलो

मटर - 200 रुपए किलो

फुटकर विक्रेताओं के रेट

आलू - 25 से 30 रुपए प्रति किलो

गोभी - 100 रुपए प्रति किलो

बैंगन - 80 रुपए प्रति किलो

टमाटर - 50 रुपए प्रति किलो

मटर - 300 रुपए किलो

महंगाई vegetable prices noida नोएडा सब्जियां Fruit rate vegetables rate फल सब्जी रेट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें