त्योहारी सीजन में महंगाई की मार पड़ी है. हरी सब्जियों की कीमत फलों से ज्यादा हो गई है. गोभी और टमाटर 80 से 100 रुपए प्रतिकिलो बिक रहे हैं. सलाद में इस्तेमाल होने वाले हरी मिर्च और नींबू के दामों में भी उछाल आया है. हरी सब्जियों की कीमतें बढ़ने से आम लोग बेहाल है. महंगाई के कारण बाजारों में भी मंदी छाई हुई है.
PF एडवांस क्लेम में बड़ा बदलाव: मेडिकल मद में अब 1 लाख रुपए तक पीएफ का ऑटोक्लेम, 3 दिन में खाते में आ जाएंगे पैसे
Auto Claim Of PF: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने पीएफ एडवांस क्लेम में बड़ा बदलाव किया है। अब अगर...