Advertisment

Veg Biryani Recipe: घर पर बनानी है रेस्टोरेंट स्टाइल वेज बिरयानी तो यहां देखें बनाने की विधि

आप अपने लंच को कम समय में तैयार करना चाहते हैं, तो ‘वेज बिरयानी’ ह बेहतर ऑप्शन हो सकता है। नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है।

author-image
Bansal news
Veg Biryani Recipe: घर पर बनानी है रेस्टोरेंट स्टाइल वेज बिरयानी तो यहां देखें बनाने की विधि

Veg Biryani Recipe: तमाम सब्जियों और मसालों के साथ बनाई गई वेज बिरयानी रेसिपी ‘वेज बिरयानी का नाम सुनकर ही मुंह में पानी आ जाता है। बिरयानी स्वाद में लाजवाब होती है। साथ ही यह हेल्थ के लिए भी अच्छी होती है।

Advertisment

अगर आप अपने लंच को कम समय में तैयार करना चाहते हैं, तो ‘वेज बिरयानी’ आपके लिए बेहतर ऑप्शन हो सकता है।

खास बात यह है कि इसे बनाना काफी आसान होता है और इस में प्रयोग होने वाले ज्यादातर सामान आपको अपनी किचन में मिल जाएंगे।

तो आइए जानते हैं वेग बिरयानी बनने की विधि:

बनाने की सामग्री

चावल

मिक्स वेजिटेबल (बारीक कटा हुआ)

प्याज (बारीक कटा हुआ)

2 हरी मिर्च

अदरक

लहसुन

1 चम्मच नींबू का रस

हरा धनिया

चम्मच जीरा

धनिया पाउडर

गरम मसाला

लाल मिर्च पाउडर

बिरयानी मसाला

हल्दी पाउडर

नमक स्वादानुसार

बनाने की विधि

वेज बिरयानी बनाने के लिए सबसे पहले आप सभी सब्जियों, लहसुन, प्याज, अदरक, हरी मिर्च को बारीक काट लें।

Advertisment

इसके बाद आप गैस पर कड़ाही रखें और इसमें थोड़ा तेल डालकर गर्म करें।

तेल गर्म होने के बाद आप इसमें जीरा डालें। उसके बाद प्याज, लहसुन डालकर कुछ मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।

अब आप इसमें कटी हुई सब्जियां डालें और कुछ देर तक फ्राई करें।

इसके बाद आपको कड़ाही में धनिया पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च, धनिया पाउडर, गरम मसाला व अन्य सभी मसाले डाल दें और भूनें।

कुछ देर के बाद आप इसमें से थोड़ा मिक्सचर निकालकर कटोरी में रख लें।

अब इसमें उबले हुए थोड़े चावल डालें और ऊपर से कटोरी में रखा हुआ सब्जियों का मिक्सचर डाल दें।

Advertisment

फिर बचे हुए चावल डालें और इसे ढककर धीमी आंच पर 5-7 मिनट तक पकाएं।

अब इसमें नींबू का रस डालकर मिक्स करें।

उसके बाद ऊपर से हरा धनिया डालें।

अब आपकी वेज बिरयानी बनकर तैयार है।

इसे आप चटनी और प्याज के साथ सर्व कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

Chandryaan: चंद्रयान-1 ने अपने 95% उद्देश्य किया था हासिल, जानिए चंद्रयान-1 और चंद्रयान-2 के बारे में

Business Tips: पढाई के साथ करना चाहते हैं तो बिज़नेस तो, जान लें ये 5 आसाम टिप्स

Emergency Alert In Phone: आखिर भारत सरकार क्यों भेज रही है ये इमरजेंसी अलर्ट? जानें यहां

Advertisment

Board Exams 2024: साल में दो बार होंगी बोर्ड परीक्षा,11वीं 12वीं में पढ़नी होंगी कम से कम 2 भाषाएं

RPSC Recruitment 2023: आरपीएससी ने असिस्टेंट इंजिनियर के पद पर निकाली भर्ती, जानिए पात्रता और कैसे करें आवेदन

Veg Biryani Recipe, Biryani Recipe, वेज बिरयानी, Food 

food वेज बिरयानी biryani recipe Veg Biryani Recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें