भोपाल। प्रदेश बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा VD Sharma Statement ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 30 अप्रैल को प्रसारित होने वाले मन की बात कार्यक्रम के 100वें (mann ki baat 100 episode )एपिसोड को प्रदेश के सभी 64,100 बूथों पर उत्सवपूर्ण वातावरण बनाकर सुना जाएगा। मन की बात का 100वां एपिसोड ऐतिहासिक होगा।
जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को सफल बनाएंगे
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि 4 तारीख से 14 तारीख तक बूथ को मजबूत करने के लिए कार्यक्रम होगा। पीएम मोदी के मन की बात के 100वे कार्यक्रम पर 64 हजार बूथों के 25 हजार स्थानों पर प्रसारण होगा अलग अलग क्षेत्रों के लोग जुड़ेंगे। सभी सांसद, विधायक की बैठक आज शाम को रखी गई है। अपने क्षेत्रों में सभी जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को सफल बनाएंगे
9 साल पूरे होने पर होगा कार्यक्रम
दिग्विजय सिंह के मामले पर कहा कि कोर्ट में मामला है। इस पर ज्यादा नहीं बोलना। प्रधानमंत्री के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर 15 मई से 15 जून तक कार्यक्रम होगा।
jayant kewlani News: बीजेपी नेता बोले,सूडान से स्वदेश लौटा अपना जयंत…कांग्रेस ने कहा अपील का हुआ असर
आलीशान बनाने के लिए खर्च कर दिए
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला बोला है। वीडी शर्मा ने कहा कि आम आदमी होने का झूठा नाटक करने वाले अरविंद केजरीवाल के आलीशान शौक की सच्चाई अब जनता के सामने आ चुकी है। शर्म की बात है कि कोविड संकट के समय जब सारा देश इस भीषण महामारी से जूझ रहा था, तब अरविंद केजरीवाल ने बड़ी बेशर्मी से ₹45 करोड़ अपने बंगले को आलीशान बनाने के लिए खर्च कर दिए।
5-5 लाख के पर्दे लगवाए
वीडी शर्मा ने कहा कि जिन अरविंद केजरीवाल ने राजनीति में कदम रखते समय जनता से बोला था कि वो किसी भी तरह की सरकारी सुविधाएं नहीं लेंगे उन्होंने जनता की गाढ़ी कमाई से अपने बंगले में 5-5 लाख के पर्दे लगवाए। यह साबित हो चुका है कि झूठ, फरेब और भ्रष्टाचार ही आम आदमी पार्टी की राजनीति का आधार है।