/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/MP-BJP-President-VD-Sharma.webp)
हाइलाइट्स
बीजेपी ने बदले राज्यों के प्रदेशाध्यक्ष
मध्यप्रदेश में अभी बनें रहेंगे VD शर्मा
शर्मा के नेतृत्व में पार्टी को मिली शानदार जीत
MP BJP President VD Sharma: मध्य प्रदेश में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष अभी वीडी शर्मा ही बने रहेंगे। बीजेपी को वीडी शर्मा के नेतृत्व में शानदार जीत मिली है। वहीं लोकसभा में भी सौ फीसदी कामयाबी मिली है। हालांकि पार्टी ने राजस्थान और बिहार के प्रदेशाध्यक्ष बदल दिए हैं। साथ ही कई राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी भी बदले गए हैं।
इस वजह से नहीं बदलेंगे प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा
आपको बता दें कि बीजेपी को वीडी शर्मा के नेतृत्व में बड़ी सफलता मिली है। लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत जीत हासिल करते हुए प्रदेश की 29 की 29 सीटें जीती हैं। देर रात आई सूची में राजस्थान और बिहार के अध्यक्ष बदले गए हैं, लेकिन एमपी में अध्यक्ष वीडी शर्मा ही रहेंगे।
राजस्थान में राज्यसभा सांसद मदन राठौर और बिहार में दिलीप जायसवाल को अध्यक्ष बनाया गया है। कई राज्यों के प्रभारी सह प्रभारी बदले गए है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1816748289099977186
वीडी शर्मा के नेतृत्व में पार्टी को मिली शानदार जीत
वीडी शर्मा ने पार्टी में रहकर प्रदेशाध्यक्ष का पद बखूबी संभाला है। उन्होंने चुनाव में भी अपनी अहम भूमिका निभाई है। ये बात केंद्र भी समझ चुका है कि वीडी शर्मा पार्टी में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं, जिसके चलते उन्हें नहीं बदला जाएगा।
ये खबर भी पढ़ें: अतिक्रमण कार्रवाई के विरोध में महिला ने लगाई फांसी: गुस्साए लोगों ने बुलडोजर पर किया पथराव; जानें क्या है पूरा मामला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें