Advertisment

खजुराहो सांसद वीडी शर्मा की चौपाल: जमीन पर बैठकर सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं, PHE अफसर को फोन करके कहा- तत्काल ठीक करो

VD Sharma village visit: MP में गांव चले अभियान में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने घघरी कलां गांव का दौरा किया। उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।

author-image
Rahul Garhwal
VD Sharma village visit Ghaghri Kalan Village jan choupal

हाइलाइट्स

  • बीजेपी सांसद वीडी शर्मा की चौपाल
  • जमीन पर बैठकर सुनीं ग्रामीणों की समस्या
  • वीडी शर्मा ने PHE अफसर को किया फोन
Advertisment

VD Sharma village visit: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने गांव चले अभियान में कटनी के घघरी कलां गांव का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आदिवासी बस्ती में जमीन पर बैठकर चौपाल लगाई और ग्रामीणों से सीधे संवाद किया।

पानी की समस्या पर फौरन एक्शन

ग्रामीणों ने सांसद वीडी शर्मा से पानी की गंभीर समस्या की शिकायत की। वीडी शर्मा ने मौके पर ही PHE विभाग के अधिकारियों को फोन करके पानी की समस्या जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि गर्मियों में किसी भी गांव में पानी की कमी नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को गांव में निरीक्षण करके स्थिति का जायजा लेने को भी कहा।

[caption id="attachment_793432" align="alignnone" width="603"]mp VD Sharma jan choupal ग्रामीणों की समस्याएं सुनते सांसद वीडी शर्मा[/caption]

Advertisment

वीडी शर्मा ने दी सरकारी योजनाओं की जानकारी

चौपाल के दौरान वीडी शर्मा ने ग्रामीणों से आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट वेंडर योजना और उज्ज्वला योजना के बारे में जानकारी ली और ग्रामीणों से पूछा कि उन्हें इन योजनाओं का लाभ मिल रहा है या नहीं। साथ ही उन्होंने लोगों को इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित भी किया।

ये खबर भी पढ़ें: आतंकी तहव्वुर राणा को नहीं होगी फांसी, जानें वजह

अनैतिक गतिविधियों पर सख्ती

ग्रामीणों ने कुछ अनैतिक गतिविधियों की शिकायत भी की। इस पर सांसद वीडी शर्मा ने थाना प्रभारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में इस तरह की गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अधिकारी जनता के कामों में लापरवाही करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ली महिला की सुपारी: बोले- गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है

Advertisment

Jyotiraditya Scindia gutkha video: गुटखा मत खाओ बहन, मैंने तुम्हें पकड़ लिया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी में एक महिला से यही कहा। दरअसल, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पिछोर में विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एक महिला को गुटखा खाते हुए देखा तो उसे बड़े प्यार से गुटखा नहीं खाने की समझाइश दी। वीडियो देखने के लिए क्लिक करें...

mp VD Sharma mp VD Sharma jan choupal VD Sharma Ghaghri Kalan Village VD Sharma Ghaghri Kalan visit
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें