/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/vd-news-1.jpg)
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह द्वारा रानी कमलापति का अपमान किये जाने पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा (VD Sharma Statement) ने कहा कि कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने जिस प्रकार से रानी कमलापति जी के बारे में जिन शब्दो का उल्लेख किया है।
[caption id="attachment_208530" align="alignnone" width="1114"]
bjp vd sharma[/caption]
अपमान करने का काम कांग्रेस ने किया
शर्मा ने कहा कि ये केवल रानी कमलापति नहीं गोंड साम्राज्य की अंतिम हिंदू शासक जिन्होंने लगातार इस भोपाल के लिए जिन्होंने संघर्ष किया उनका मात्र अपमान नहीं पूरे आदिवासी गौंड समाज का अपमान है। आदिवासी समाज की उस महान व्यक्तित्व ने जो इस देश के लिए काम किया है.... उनका अपमान करने का काम कांग्रेस ने किया है।
कांग्रेस के नेतृत्व ने किया है दुर्भाग्य है
शर्मा ने कहा कि जिस प्रकार से आजादी के 75 वर्षों के राजनीतिक इतिहास मे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश की पहली महिला राष्ट्रपति जो जनजाति समाज की बहन द्रौपती मुर्मू को जब इस देश का राष्ट्रपति बनाया तब भी अधीर रंजन, जो संसद के अंदर कांग्रेस के नेता हैं, उन्होंने भी आदिवासी समाज की बहन महामहिम राष्ट्रपति का अपमान करने का काम भी इस देश के अंदर कांग्रेस के नेतृत्व ने किया है दुर्भाग्य है।
[caption id="attachment_208527" align="alignnone" width="1207"]
bjp vd sharma[/caption]
इस बयान से सहमत हैं
शर्मा ने कहा कि-मैं तो पूछना चाहता हूं क्या सोनिया गांधी जी, कांग्रेस का नेतृत्व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मध्यप्रदेश के अंदर कमलनाथ जी जो कांग्रेस के अध्यक्ष हैं, पूर्व मुख्यमंत्री हैं कमलनाथ जी आप बताइए क्या आप नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के इस बयान से सहमत हैं।अगर सहमत नहीं है तो आदिवासी समाज गौंड सम्प्रदाय से आपको माफी मांगनी चाहिए।
फूट डालो, राज़ करो
शर्मा ने कहा कि गोविन्द सिंह जैसे लोग जिन्होंने इतना घोर अपमान किया है और एक कांग्रेस का हमेशा से चल रहा है, हमेशा से ही यही कैरेक्टर कांग्रेस का यही रहा है। आदिवासी विरोधी कांग्रेस,महिला विरोधी कांग्रेस, क्रांतिकारी विरोधी कांग्रेस जिन्होंने लगातार इस देश के लिए काम किया है, उन क्रांतिकारियों का बलिदानियों का अपमान करने का भी लगातार कांग्रेस काम कर रही है फूट डालो, राज़ करो।
Bhopal ROB :राजधानी में बनेगा एक और फ्लाईओवर,जाम से मिलेगी निजात
[caption id="attachment_209604" align="alignnone" width="1048"]
doctor govind singh[/caption]
आप भी उस परिवार के दरबारी है
शर्मा ने कहा कि-बाबासाहब अंबेडकर के जन्म जयंती के कार्यक्रम में आप इन बातों का उल्लेख कर रहे हैं। आदिवासी समाज की गौड साम्राज्य के अंतिम हिंदू शासक का अपमान कर रहे और आप कह रहे हैं कि बीजेपी राजा महाराजाओं की तरफ जा रही है। शर्मा ने कहा कि-मैं पूछना चाहता हूं गोविन्द सिंह कांग्रेस तो एक परिवार में सिमटकर के रह गई है और आप भी उस परिवार के दरबारी है।
एक दुर्भाग्यजनक बयान
शर्मा ने कहा कि मध्यप्रदेश के अंदर भी दिग्विजय सिंह के बारे में आपका क्या कहना है तो इसलिए इस प्रकार से एक दुर्भाग्यजनक बयान अपमान करने का काम रानी कमलापति का किया है।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2020/09/Dr-Govind-Singh-1-300x197.jpg)
समाज का सम्मान करने का काम किया
शर्मा ने कहा कि- जो भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे मुख्यमंत्री ने हमारे प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी ने गौड़ साम्राज्य की अंतिम हिंदू शासक को जो सम्मान और आदिवासी समाज का सम्मान करने का काम किया है।
सम्मान देने का काम किया
शर्मा ने कहा कि- भारत के सबसे आधुनिक रेलवे स्टेशन का नाम रानी कमलापति के नाम पर करके उन्हें सम्मान देने का काम किया। यह वास्तव में हम सब लोगों के लिए बहुत सौभाग्य का विषय था और आदिवासी गौंड रानी कमलापति के इस बलिदान को आज नई पीढ़ी से अवगत कराने का जो प्रयास किया है जो कांग्रेस को रास नहीं आता। उनके बलिदानों का अपमान करते आ रहे हैं। उपहास बना करके ठहाके लगाते हैं.
[caption id="attachment_6761" align="alignnone" width="1084"]
Dr. Govind Singh[/caption]
कड़ा विरोध करती है
कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के बेहूदा टिप्पणी का घोर विरोध करती है। पूरे मध्य प्रदेश के अंदर आज भारतीय जनता पार्टी का अनुसूचित जनजाति मोर्चा इसका कड़ा विरोध और प्रतिकार करेगा। रानी कमलापति के बारे में जो शब्द कहे उनके लिए इस प्रदेश से और देश से आदिवासी समाज से गौंड समाज से माफी मांगनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी इसकी कड़ी आलोचना करती है। इसका कड़ा विरोध करती है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें