Advertisment

VD Sharma Big Statements :चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले, इलेक्शन में जीत ही सबसे बड़ा क्राइटेरिया

vd-sharma-big-statement-vd-sharma-big-statement-on-ticket-distribution-in-by-elections-and-civic-elections

author-image
Bansal News
VD Sharma Big Statements :चुनाव में टिकट वितरण को लेकर दिया बड़ा बयान, बोले, इलेक्शन में जीत ही सबसे बड़ा क्राइटेरिया

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा VD Sharma Big Statements का बड़ा बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने​ उपचुनाव और निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कहा कि चुनाव में जीत ही सबसे बड़ा क्राइटेरिया है और जीतने वाले को ही टिकट दिया जाता है।

Advertisment

मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की
उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुपूर्णिमा के मौके पर भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। वीडी शर्मा ने भगवान भोलेनाथ की आराधना कर सुख शांति की कामना की और गुफामंदिर के महंत के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि बीजेपी पूरे प्रदेश में गुरुपूर्णिमा का पर्व मना रही है।

गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का महत्वपूर्ण स्थान है। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। गुरु जीवन को नई दिशा देने का काम करते हैं। ऐसे गुरुओं का सम्मान बीजेपी कर रही है उन्होंने कहा कि हम धार्मिक और सामाजिक दोनों ही गुरुओं का सम्मान कर रहे हैं।

big statement election VD Sharma VD Sharma said big statement of BJP State President VD Sharma big statement on ticket distribution by-elections and civic elections distribution of tickets in by-elections and civic elections ticket VD Sharma Big Statement today VD Sharma Big Statements winner
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें