/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/vd-4.jpg)
भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा VD Sharma Big Statements का बड़ा बयान सामने आया है। वीडी शर्मा ने​ उपचुनाव और निकाय चुनाव में टिकट वितरण को लेकर कहा कि चुनाव में जीत ही सबसे बड़ा क्राइटेरिया है और जीतने वाले को ही टिकट दिया जाता है।
मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की
उधर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने गुरुपूर्णिमा के मौके पर भोपाल के गुफा मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। वीडी शर्मा ने भगवान भोलेनाथ की आराधना कर सुख शांति की कामना की और गुफामंदिर के महंत के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आपको बता दें कि बीजेपी पूरे प्रदेश में गुरुपूर्णिमा का पर्व मना रही है।
गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का महत्वपूर्ण स्थान है। गुरु अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाते हैं। गुरु जीवन को नई दिशा देने का काम करते हैं। ऐसे गुरुओं का सम्मान बीजेपी कर रही है उन्होंने कहा कि हम धार्मिक और सामाजिक दोनों ही गुरुओं का सम्मान कर रहे हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें