Advertisment

Vastu Tips: बच्चों के कमरों का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए, क्या कहता है वास्तु

Vastu Tips: बच्चों के कमरों का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए, क्या कहता है वास्तु which is the right direction of door children's rooms should open, what does Vastu say in hindi pds

author-image
Preeti Dwivedi
Vastu Tips: बच्चों के कमरों का दरवाजा किस दिशा में खुलना चाहिए, क्या कहता है वास्तु

Vastu Tips: घर का वास्तु परिवार के हर सदस्य पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रभाव डालता है। ऐसे में जब बात बच्चों की आती है तो हमें ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है।

Advertisment

जी हां जैसे-जैसे बच्चे बड़े होते हैं उन्हें अलग कमरे की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी अपने बच्चे के लिए कमरा बनवाने की सोच रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं वास्तु के ​अनुसार बच्चों का कमरा कैसा होना चाहिए।

खासतौर पर यह जानना जरूरी है कि वास्तु (Vastu Shastra) के अनुसार बच्चों के कमरों का दरवाजा किस दिशा में खुलना शुभ होता है।

वास्तु शास्त्र के अनुसार कैसा होना बच्चे के कमरे का रंग

1. बच्चों के कमरे के लिए सबसे बेस्ट दिशा

बच्चों के बेडरूम (kids bedroom vastu tips) के लिए सबसे अच्छी दिशा घर की पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम सही मानी जाती है। ये दिशा बच्चों के लिए भाग्यशाली मानी जाती है। इस दिशा में बच्चों को नींद भी अच्छी आती है। बच्चों को हमेशा पूर्व या दक्षिण दिशा में सिर करके सोना चाहिए।

Advertisment

2. पूर्व मुखी दरवाजा

कमरे की दिशा कौन सी होनी चाहिए ये तो सभी को पता होता है। इसमें ध्यान देने वाली बात ये हैं कि जब भी बच्चे का कमरा या बेडरूम का दरवाजा (bedroom door open direction) खुले उसके खुलने की दिशा दक्षिणावर्त होना चाहिए। साथ ही दरवाजों पर अक्रामक पोस्टर लगाने से बचना चाहिए।

3. बिस्तर के सामने न हों ये चीजें

आपको बता दें बच्चों के कमरें को बनवाते समय कई चीजों का ध्यान रखना चाहिए। इसमें सबसे खास बात ये है कि बिस्तर के ठीक सामने शीशा नहीं होना चाहिए। चाहिए कोशिश करें कि बेड के सामने खिड़कियां या दरवाजे भी न हों। ऐसा मानते हैं कि इस तरह के वास्तु दोष (Vastu Dosh) दुर्भाग्य के साथ—साथ नकारात्मक ऊर्जा को बढ़ाते हैं।

4. फर्नीचर को पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें

आदर्श रूप से, सभी फर्नीचर, विशेष रूप से बच्चों के कमरे में बिस्तर दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा जाना चाहिए। न केवल इस स्थान को शुभ माना जाता है, बल्कि यह भी माना जाता है कि दक्षिण-पश्चिम दिशा में रखा गया लकड़ी का बिस्तर (Wooden Bed) अच्छा स्वास्थ्य, समृद्धि और जीवन भर सफलता लाता है। अपने बच्चे के जीवन से नकारात्मकता को दूर रखने के लिए धातु के बिस्तर के फ्रेम से बचें।

Advertisment

5. किस दिशा में होनी चाहिए स्टडी टेबल

वास्तु के अनुसार बच्चे के कमरे में स्टडी टेबल (Study Table for kids) की सही दिशा पश्चिम या दक्षिण-पश्चिम दिशा है। सा​थ ही ध्यान रखें जब वह टेबल पर पढ़ने बैठे तो उसका चेहरा उत्तर या पूर्व की ओर हो।

6. किस दिशा में होना चाहिए बुकशेल्फ़

बच्चों के कमरे जब भी उसका बुक शेल्फ रखें तो इसके लिए उत्तर-पूर्व दिशा का चयन करें। साथ ही आपको ध्यान रखना है कि ये शेल्फ (book Shelf) मेटल के बजाय लकड़ी के बुकशेल्फ़ का उपयोग करना चाहिए।

7. इस तरह के खिलौनों को रखने से बचें

वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चे के बेड रूम (Bed Room Vastu for kids) में कभी भी जंगली जानवरों के खिलौने नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से बच्चों में आक्रामकता बढ़ती है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:Plant Vastu Tips: घर में नींबू का पेड़ लगाना भी होता है शुभ, क्या कहता है वास्तु, जानें लगाने की सही दिशा

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें