Advertisment

Vastu Tips Tava-Kadai : भूलकर भी इस तरह न रखें तवा—कढ़ाई, परिवार हो जाएगा चौपट!

Vastu Tips Tava-Kadai : भूलकर भी इस तरह न रखें तवा—कढ़ाही, परिवार हो जाएगा चौपट! vastu-tips-tava-kadai-dont-forget-to-keep-the-tawa-kadhai-like-this-the-family-will-be-ruined

author-image
Preeti Dwivedi
Vastu Tips Tava-Kadai : भूलकर भी इस तरह न रखें तवा—कढ़ाई, परिवार हो जाएगा चौपट!

नई दिल्ली। कभी आपने सोचा है Vastu Tips  Tava-Kadai आपके जीवन में आ रहे दिक्कतों के लिए किचिन में मौजूद कढ़ाई और तवा भी इसके लिए जिम्मेदार हो सकता है। आपको जानकर आश्चर्य जरूर होगा। लेकिन ये सत्य है। क्योंकि तवा—कढ़ाई को राहु का प्रतीक माना जाता है।
वास्तु शास्त्र के अनुसार इसके अगर आपने इसके उपयोग में सावधानी नहीं रखी तो इसके आपको गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। वास्‍तु में तवा और कढ़ाही के बारे में कुछ न‍ियम हैं। अगर आप भी इन नियमों को अपनाते हैं तो आपको जिंदगी में आ रही दिक्कतों से निजात मिल सकती है। आइए जानते हैं क्या हैं इसके नियम।

Advertisment

तवा—कढ़ाही है राहु का प्रतीक
ज्योतिषाचार्य राम गोविन्द शास्त्री के मानें तो तवा—कढ़ाही को राहु का प्रतीक माना जाता है। अत: आपने इसके उपयोग में सावधानी नहीं बरती तो आपको गंभीर परिणाम झेलने पड़ सकते हैं। खाना बनाने के बाद कभी भी तवा और कढ़ाही को गंदा नहीं छोड़ना चाहिए। यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो परिवार के पति या मुखिया का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। अत: इस बार का विशेष ध्यान रखें कि जब भी तवा या कढ़ाही का प्रयोग करें उसे अच्छे से धोकर व सुखाकर ही उपयोग करना चाहिए।

भूलकर भी न रखें उल्टा
— वास्‍तुशास्‍त्र के अनुसार कभी भी तवे व कढ़ाई को उल्टा नहीं रखना चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो जीवन में कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आपके जीवन में धन संबंधी समस्याओं के आने में देरी नहीं लगेगी।
— खाना बनाने के बाद तवे-कढ़ाही को गैस के ऊपर नहीं छोड़ना चाहिए। काम खत्म हो जाने पर इसे गैस से हटा देना चाहिए।
— तवा और कढ़ाही को हमेशा खाना बनाने वाले स्थान के दाएं तरफ रखा जाना चाहिए।
— इसे साफ करने में कभी भी तीखी या नुकीली चीजों का उपयोग नहीं करना चाहिए।

नोट : इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारियों पर आधारित हैं। बंसल न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता। अमल में लाने से पहले विशेषज्ञ से संपर्क करें।

Advertisment

bansal mp news bansal news today Hindi News Channel MP MP Breaking News Hindi MP Live News Hindi mp news hindi bansal mp news today trendingwidget Vastu tips Vastu Rules for Using Kadhai and Tawa vastu tips for kadhai vastu tips for tawa and kadhai Vastu Tips for Using Kadhai Vastu Tips for Using Tawa Vastu Tips Tava-Kadai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें