Vastu Tips : किसी को भूलकर भी न दें रसोई की ये 4 चीजें, आ सकता है दुर्भाग्य

Vastu Tips : किसी को भूलकर भी न दें रसोई की ये 4 चीजें, आ सकता है दुर्भाग्य vastu-tips-never-give-this-four-things-to-other-from-your-kitchen-or-rasoi-pds

Vastu Tips : किसी को भूलकर भी न दें रसोई की ये 4 चीजें, आ सकता है दुर्भाग्य

नई दिल्ली। क्या आप जानते हैं Vastu Tips आपके किचिन में रखी कुछ astrology  चीजों का सीधा संबंध आपके भाग्य mp hindi news और ग्रह दोष से होता है। इसलिए आपको hindi भी जानना जरूरी है। कि वे ऐसे religion कौन सी चीजें हैं तो कभी आपके किचिन में खत्म नहीं होनी चाहिए। साथ ही इन चीजों का दान भूलकर भी किसी को नहीं चाहिए। तो चलिए पंडित रामगोविंद शास्त्री से जानते हैं कौन सी हैं वे चार चीजें।

चावल -rice (chawal )
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार चावल एक ऐसी चीज है जिसे कभी भी किसी को नहीं देना चाहिए। इसका सीधा संबंध शुक्र से होता है। ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को ऐश्वर्य और भौतिक सुखों का कारक माना गया है। ज्योतिषविद का कहना है कि घर में चावल का खत्म होना शुक्र दोष को दर्शाता है। घर में शुक्र दोष लगने से पति.पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो जाते हैं। दांपत्य जीवन में कड़वाहट रहती हैण् इसलिए घर में चावल कभी खत्म नहीं होना चाहिए। चावल का दान करना तभी उचित हैए जब आपके पास इसकी कमी ना हो।

सरसों का तेल -musterd oil(sarson ka tel)

सरसों के तेल का संबंध शनि ग्रह से होता है। अगर आप शनि ग्रह को खुश रखना चाहते हैं तो आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि ये कभी भी घर में खत्म न हों। इसके खत्म होने के पहले ही इसके भरने की व्यवस्था कर लें।

हल्दी -turmeric (haldi)
हल्दी का संबंध वृहृस्पति से जोड़ कर देखा जाता है। ऐसा कहते हैं कि यदि आपके घर में हल्दी खत्म हो रही है इसका मतलब आपके घर में वृहस्पति दोष है। गुरू दोष होने से घर में पैसे की कमी होने लगती है। इसलिए माना जाता है कि हल्दी न तो किसी से लेनी चाहिए और न ही किसी को दान देनी चाहिए।

नमक - salt (namak)
नमक का संबंध राहु से माना जाता है। कहते है ये एक ऐसी चीज है तो कभी धर में खत्म नहीं होनी चाहिए। न ही कभी इसका दान करना चाहिए। खासतौर पर शाम को किसी को भी नमक नहीं देना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो आपके जीवन में संकट आ सकता है।

Sunset Vastu Tips : कहीं आपकी दान की गई चीज से, टोटका तो नहीं हो रहा

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article