Advertisment

Work From Home: घर से काम करने वालों को चाहिए प्रमोशन और तरक्की, तो अपनाएं ये Vastu Tips

Work Form Home: वर्क फ्रॉम होम कर रहे लोगों को अधिकतम सक्सेस पाने के लिए क्या हैं Vastu Tips, जरूर अपनाएं मिलेगा प्रमोशन और इंक्रीमेंट

author-image
Preeti Dwivedi
Work From Home: घर से काम करने वालों को चाहिए प्रमोशन और तरक्की, तो अपनाएं ये Vastu Tips

Work From Home: आज की व्यवस्तता भरी जिंदगी लोगों को सुकून नहीं दे रही। यही कारण है कि लोग कोविड काल के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) को ज्यादा सुकून भरा मानने लगे हैं। कई कंपनियों ने इस दौरान वर्क फ्रॉम होम दिया है।

Advertisment

ऐसे में ​यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं और अपने काम में प्रमोशन और तरक्की (Promotion) चाहते हैं तो हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ वास्तु टिप्स (Vastu Tips) ।

जिन्हें अपनाकर आप काम में सफलता पा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं वर्क फ्रॉम होम करने वालों के लिए कार्यालय को लेकर वास्तु टिप्स क्या हैं।

होम ऑफिस के लिए क्या हो स्थान

अक्सर लोग घर से वर्क फ्रॉम होम (Vastu Tips for Work From Home) करते हैं तो कहीं भी बैठकर आफिस का काम शुरू कर देते हैं। ऐसे में इस तरह वर्क प्लेस (Work Place from work from home) का सिलेक्शन सही नहीं है। इससे आपके काम में बाधा आती है।

Advertisment

अगर आप भी अगर आप वर्क फ्रॉर्म होम (Work From Home) कर रहे हैं तो इसके लिए आपको घर के उस स्थान का उपयोग किया जाना चाहिए जहां कमरा उत्तर पूर्व या उत्तर या पूर्व की दिशा में कमरा हो। ऐसा स्थान आपको काम में सफलता दिलाता है। साथ ही इन स्थानों पर आपके काम में एकाग्रता बढ़ती है।

घर पर बने ऑफिस में किस तरफ हो आपका चेहरा

वास्तु के नियमों (Vastu Niyam) के अनुसार आप जब भी घर ऑफिस का कमरा सेट करें तो आपको स्वयं के बैठने पर अपने चेहरे की दिशा का भी ध्यान रखना है। ऐसे में आप जब भी अपना ऑफिस सेट करें तो ध्यान रखें कि आपका चेहरा आपके काम की सफलता तय करता है।

ऐसे में ध्यान रखना है कि काम में सफलता के लिए काम करते समय आपका चेहरा उत्तर या पूर्व दिशा में होना चाहिए। वास्तु के नियम के अनुसार ये दिशाएँ आपके काम में एकाग्रता बढ़ाती हैं साथ ही आपके जीवन में समृद्धि लाती हैं।

Advertisment

कहां रखना चाहिए डेस्क

अगर आप घर पर आफिस बना रहे हैं तो या वर्क फ्रॉम होम (Work From Home office Wall colour) कर रहे हैं तो ऐसे में आपको ध्यान रखना है कि डेस्क वास्तु के अनुसार (Direction of Dest in Vastu Tips)  सही दिशा में रखी जाएं। ध्यान रखें कि आपकी डेस्क के पीछे कोई दरवाजा या खिड़की नहीं होनी चाहिए।

साथ ही ये भी ध्यान रखना है कि आपकी ​डेस्क से सटी कोई दीवार न हो। आपको ध्यान रखना है कि डेस्क के नीचे न बैठें। यदि आप ऐसा करते हैं तो इससे आपको अनावश्यक तनाव झेलना पड़ता है।

वर्क फ्रॉम होम में कैसा हो आफिस का रंग

यदि आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो आपको ध्यान रखना है कि अपने कार्यस्थल की जगह पर दीवार की रंगों का उपयोग बहुत सोझ समझ कर करें। वो इसलिए कार्यस्थल का रंग आपके मूड को भी प्रभावित करता है।

Advertisment

इसके लिए आप घर के कार्यालय के लिए नीले, सफेद और हरे रंग के हल्के शेड्स का उपयोग करें। वो इसलिए क्योंकि वास्तु में ये रंग शुभ माने जाते हैं।

वास्तु में हर रंग कुछ कहता है

कलर साइंस में हर रंग यानी कलर का अपना महत्व है। हरा रंग रचनात्मकता को बढ़ाता है तो वहीं नीला रंग शांति का प्रतीक है। नीला रंग ध्यान को भी बढ़ाता है जबकि सफेद रंग स्पष्टता और ताज़गी को दर्शाता है।

वर्क फ्रॉम होम में टेबल पर क्या रखना चाहिए

अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो ऐसे में आपको टेबिल पर पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाने वाली चीजों को भी रखना चाहिए।

Advertisment

इसके लिए आप टेबिल पर उत्तर दिशा में एक प्लांट रखें। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके कार्यस्थल पर सही तरीके से लाइट आती हो।

सही फोटो का करें चयन

यदि आप अपने कार्यालय में सजावट के लिए कुछ मूर्तियां रखने वाले हैं तो ध्यान रखें कि इसके लिए ऐसी फोटो का चयन करें जो आपमें पॉजिटिव एनर्जी लाती हों। इसमें आप यहां पर आप दौड़ते हुए सात घोड़ों की फोटो भी लगा सकते हैं।

विघ्न बाधाओं को दूर करने के लिए आप भगवान गणेशी की फोटो लगा सकते हैं।  आप जब भी भगवान की फोटो लगाएं तो वह आपकी पीठ के तरफ न हो।

Advertisment

ध्यान रखें भगवान की तस्वीर हमेशा आपके सामने हो। भगवान की तस्वीर के अलावा समृद्धि के प्रतीक चित्र, बहती नदी या सुनहरी मछली को भी लगाया जा सकता है।

साफ सुथरा होना चाहिए कार्य स्थल

अगर आप अपने कार्य स्थल को गंदा रखते हैं तो इससे आपके काम में असफलताएं घर करती हैं। इसके अलावा आपको अपनी काम करने की जगह हमेशा साफ सुथरी रहनी चाहिए। जिन चीजों की आपको जरूरत नहीं है उन्हें हटा दें, साफ जगह से आपका दिमाग भी साफ रहता है। साथ ही सकारात्मक ऊर्जा भी मिलती है।

यह भी पढ़ें :

Numerology: इन मूलांक वालों के लिए बेहद खास है मई का महीना, रोमेंटिक रहेगी लव लाइफ, मिलेगा शुभ समाचार, लाएगा बड़ी खुशी

Advertisment
चैनल से जुड़ें