Vastu Tips For Loan-Udhar Dene ka Din : आज के समय में रोजगार सबसे बड़ी समस्या है। आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे है लोग उधार ले लेते हैं लेकिन ये समस्या तब ज्यादा बढ़ जाती है जब वे उसे चुका नहीं पाते। क्योंकि उधार लेना जितना सरल है उसे चुका पाना उतना ही कठिन है।
तो चलिए आज हम ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) में कुछ ऐसी बातें जानेंगे, जिसमें बताया गया है कि किस दिन उधार नहीं देना चाहिए (Udhar Dene ka Din) और किस दिन उधान लेना नहीं चाहिए।
इस दिन भूलकर भी न लें उधार
पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार मंगलवार (Tuesday) को भूलकर भी उधार नहीं लेना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आपका पैसा फस सकता हैं यानी इस दिन आप पैसा उधार देकर (Paisa Udhar) आप आर्थिक संकट में फस सकते हैं।
मंगलवार को उधार देने से क्या होता है
ज्योतिषाचार्य पंडित सनत कुमार खंपरिया के अनुसार मंगलवार (Tuesday) और शनिवार (Saturday) ऋणहर्ता दिन माने जाते हैं। इसलिए कहा जाता है कि इस दिन उधार देना चाहिए पर लेना नहीं चाहिए।
किस दिन कर्ज लेना चाहिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप किसी से कर्ज लेने की सोच रहे हैं तो आपको सोमवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार का दिन (Udhar Dene ka Din) चुनना चाहिए। शास्त्रों के अनुसार इन दिनों में कर्ज लेते हैं तो इसे जल्दी चुकाया जा सकता है।
किन नक्षत्रों में कर्ज नहीं लेना चाहिए
ज्योतिष में ऐसा माना गया है कि स्वाति, पुनर्वसु, धनिष्ठा, शतभिषा, मृगशिरा, रेवती, चित्रा, अनुराधा, अश्विनी और पुष्य आदि नक्षत्रों में लिया गया कर्ज (Nakshatra For Loan) जल्दी चुक जाता है। यानी आप पर आर्थिक बोझ कम होता है।
मंगलवार को इन चीजों का करना चाहिए भुगतान
ज्योतिष शास्त्र (Jyotish Shastra) के अनुसार हर दिन का एक अलग महत्व और विशेषता होती है। आपने कई बार सुना होगा। लोग कहते हैं मंगलवार को उधार नहीं देना चाहिए। ऐसे में अगर आप भी आर्थिक तंगी से दूर रहना चाहते हैं तो कोशिश करें कि मंगलवार को ही चीजों का भुगतान करें।
ऐसा माना जाता है कि मंगलवार को पैसों का भुगतान (Mangalwar ko udhar dene se kya hota hai) करने से जल्दी कर्ज से मुक्ति मिलती है। इतना ही नहीं इससे आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है। कई बार ऐसी सलाह दी जाती है कि घर का किराया, दुकान का किराया, बैंक की किश्त, स्कूल की फीस या इसी तरह कई चीजों का भुगतान करने के लिए मंगलवार का दिन चुनना चाहिए।
यह भी पढ़ें: