Vastu Tips for Kids in Hindi: आज के समय में घर की छोटी बड़ी तकलीफें होने पर हम तुरंत घर का वास्तु चेक करने लगते हैं। ऐसे में यदि आपके घर में बच्चे हैं तो आपको भी उनके कमरे के वास्तु को लेकर सतर्क हो जाना चाहिए। चलिए जानते हैं कि घर में बच्चों के कमरों का वास्तु (Vastu Tips) कैसा होना चाहिए।
बेड के सामने शीश
अगर आपने अपने बच्चों के बेड के सामने शीशा लगाया है तो उसे बिना देरी करें हटा दें। क्योंकि शीशा नकारात्मक भावना पैदा करता है। इसीलिए ध्यान रखें, नेगेटिव एनर्जी वाली चीजों को कमरे में या बेड़ के सामने नहीं लगाना चाहिए।
बच्चों के कमरें में गैजेट्स
अगर बच्चे के कमरे में आपने बहुत सारे गैजेट्स (Gadgets) रखें हैं तो उन्हें बिना देरी करें बाहर निकाल लें। बहुत ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स बच्चों में मानसिक तनाव पैदा करते हैं। जिसके कारण बच्चे अपना दिमाग नहीं लगा पाते हैं।
कमरे की दीवारों पर सुखद रंग
अगर आपने बच्चे के कमरे में डार्क कलर करवाया है तो उसे चेंज कराकर हल्के रंगों में बदलवा दें। इसके लिए हल्का हरा, हल्का नीला, हल्का पीला,हल्का बैंगनी रंग का उपयोग कर सकते हैं।
इन पोस्टर को भूलकर भी न लगाएं
अगर आपने बच्चों के कमरे में पोस्टर लगाए हैं तो ध्यान रखें कि आपको यहां डरावले या कार्टून के पोस्टर नहीं लगाने हैं। इसकी जगह आप मोटिवेश्नल पोस्ट या पोस्टर लगाएं।
क्या है वास्तु
वास्तु शास्त्र एक प्राचीन भारतीय विज्ञान है जो आपके घर या ऑफिस के लिए वास्तुकला और डिजाइन से संबंधित मार्गदर्शन दे सकता है। इसकी मदद से आप एक अच्छा संतुलित वातावरण बनाकर, सकारात्मकता, कल्याण और समृद्धि को बढ़ा सकते हैं।
कमरे में कांटेदार पौधे
वास्तु शास्त्र में कांटेदार पौधों को घर में रखने की मनाही है। ऐसा माना जाता है कि नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं। इसलिए बच्चों के कमरें में पास भी कांटेदार पौधे भूलकर भी नहीं रखने चाहिए। वास्तु शास्त्री के अनुसार नुकीले पत्ते या कांटों से उन्हें चोट पहुंचती है। जोबच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में बाधा डाला सकते हैं।
कमरे में भारी फर्नीचर न रखें
बच्चों के खेलने वाली जगह पर भारी फर्नीचर नहीं रखना चाहिए। वास्तु में इसे सही नहीं माना जाता है। ऊर्जा के प्रवाह में बाधा डालने के कारण बनते हैं। इससे बच्चा असहज महसूस करता है। ऐसे में ज्यादा भारी सामान वाले फर्नीचर घर में बच्चों के खेलने की जगह पर बिल्कुल भी न रखें।
यह भी पढ़ें:
Tiger State: मध्यप्रदेश में बाघों की मौत पर नंबर वन, बीते 6 महीने में MP में 23 बाघों की हुई मौत