नई दिल्ली। वैसे तो चकला बेलन का उपयोग Vastu Tips For Chakla- Belan हम रोटी बनाने में करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं यही चकला बेलन आपकी किस्मत भी बना सकता है। जी हां वास्तु शास्त्र के अनुसार चकला बेलन खरीदते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए जानते हैं कैसे।
इस दिन खरीदने से बचें
आपको ये जानकर आश्चर्य होगा कि चकला-बेलन को खरीदने से पहले भी शुभ मुहूर्त देखा जाता है। ज्योतिषियों की मानें तो मंगलवार और शनिवार के दिन चकला-बेलन खरीदने से बचना चाहिए। इसके अलावा बुधवार को चकला-बेलन खरीदा जा सकता है। इसके लिए बुधवार का दिन शुभ माना जाता है।
आवाज वाला न हो वाला—बेलन
आपने अक्सर देखा होगा कई बार चकला असंतुलित होने की Vastu Tips For Chakla- Belan वजह से हिलता है और उसमें से आवाज भी आती है। पर हमें इसे खरीदते समय इस बात का विशेष ध्यान रखना है कि ऐसा चकला-बेलन न खरीदें जिसमें से रोटी बनाते समय आवाज आती हो। आवाज करने वाले चकला-बेलन घर में अशांति का कारण बनते हैं। इतना ही नहीं इससे घर में धन का हानि होती है।
रोजाना करें सफाई
चकला बेलन कभी गंदा नहीं छोड़ना चाहिए। इसे रोटी बनाने के बाद तुरंत साफ करना चाहिए। ऐसा न करना वास्तुदोष पैदा करता है।
न करें ये गलती-
इसे कभी भी उलटा करके नहीं रखना चाहिए। ऐसा करना भी वास्तु दोष को बढ़ाता है। इतना ही नहीं इसे कभी भी आटे या चावल के डिब्बों के पर नहीं रखना चाहिए।