/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Vastu-Tips-For-Business-Goruth-Revenew-Badhane-ke-Tips.webp)
Vastu-Tips-For-Business-Goruth-Revenew-Badhane-ke-Tips
Business Growth Vastu Tips Bonus Revenue Increasing Tips: हमारे जीवन में मिल रही सफलता असफलता के लिए बहुत हद तक वास्तु भी अहम भूमिका निभाता है। अगर आप भी अपने बिजनिस में ग्रोथ चाहते हैं तो चलिए हम आपके साथ शेयर कर रहे हैं कुछ वास्तु टिप्स। जिसमें जानेंगे कि रेवेन्यू बढ़ाने वाली टीम को ऑफिस में बिठाने की सही दिशा क्या है, वास्तु के अनुसार ऑफिस में टॉयलेट कहां होनी चाहिए, बोनस पाने और रिवेन्यू बढ़ाने के वास्तु टिप्स क्या हैं।
अगर आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस तेजी से तरक्की करे, तो सिर्फ मेहनत ही नहीं बल्कि ऑफिस की जगह की सकारात्मकता भी ज़रूरी है।
वास्तु शास्त्र (Vastu Tips) कोई ज़बरदस्ती का नियम नहीं है, बल्कि ये ऐसे सुझाव देता है जो आपके ऑफिस को पॉजिटिव एनर्जी (Positive Energy) से भर दें। आइए जानते हैं वो 18 ज़रूरी वास्तु टिप्स (Vastu Tips) जो आपके कारोबार को नई रफ्तार दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें.. ऑफिस से जुड़ें सभी वास्तु टिप्स (Office Vastu Niyam) ।
1. ऑफिस में मालिक का केबिन कहां होना चाहिए?
बिज़नेस ओनर का केबिन ऑफिस के दक्षिण-पश्चिम (Southwest)दिशा में होना चाहिए।
बैठने की दिशा उत्तर (North)होनी चाहिए और पीछे की दीवार ठोस होनी चाहिए, शीशा या खिड़की नहीं।
2. मुख्य प्रवेश द्वार की दिशा
ऑफिस का मुख्य गेट उत्तर, उत्तर-पूर्व या उत्तर-पश्चिमदिशा में होना चाहिए। इससे पॉजिटिव एनर्जी अंदर आती है।
रास्ता कभी भी बाधित नहीं होना चाहिए।
3. रिसेप्शन कहां बनवाएं?
रिसेप्शन एरिया उत्तर-पूर्व या पूर्वदिशा में हो, ताकि मेहमानों को पॉजिटिव वाइब्स मिलें।
बैठने की जगह आरामदायक और खुली होनी चाहिए।
4. ऑफिस का बीच वाला हिस्सा खुला रखें
ऑफिस का सेंट्रल हिस्सा खाली और बिना किसी रुकावट के होना चाहिए। चाहें तो यहां छोटा लाउंज या इनडोर गार्डन भी बना सकते हैं।
5. स्टाफ की बैठने की दिशा कैसी हो?
कर्मचारियों को उत्तर या पूर्व दिशाकी ओर मुंह करके बैठाना चाहिए। इससे उनका फोकस और प्रोडक्टिविटी बढ़ती है।
6. अकाउंट्स डिपार्टमेंट का स्थान
अकाउंट्स या फाइनेंस से जुड़ा स्टाफ दक्षिण-पूर्वदिशा में बैठे और उनका मुंह उत्तर या पूर्वकी ओर हो।
7. मार्केटिंग टीम के लिए उत्तर-पश्चिम दिशा
रेवेन्यू बढ़ाने वाली टीम को उत्तर-पश्चिमदिशा में बैठाना फायदेमंद होता है।
8. मीटिंग रूम की सही दिशा
मीटिंग रूम या कॉन्फ्रेंस हॉल उत्तर-पश्चिममें बनवाएं। इससे बातचीत और फैसले अच्छे होते हैं।
9. नुकसान और झगड़ों से बचाव
ऑफिस की उत्तर दिशामें कभी भी अग्नि तत्व जैसे कि किचन या पेंट में लाल रंग न रखें। इससे देरी और विवाद हो सकते हैं।
10. आकार में हो सधा हुआ फर्नीचर
ऑफिस में फर्नीचर आयताकार (Rectangular) या वर्गाकार (Square)होना चाहिए। अजीब आकार वाले डेस्क से बचें।
11. कैश फ्लो के लिए लॉकर का सही स्थान
लॉकर या तिजोरी दक्षिण-पश्चिमदिशा में रखें, और इसका मुंह उत्तरकी तरफ खुले।
12. पूजा स्थान कहां बनाएं?
ऑफिस में मंदिर या पूजा का स्थान उत्तर-पूर्वदिशा में होना चाहिए।
13. इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दिशा
भारी इलेक्ट्रॉनिक चीजें जैसे कि सर्वर, एसी आदि को दक्षिण-पूर्वदिशा में रखें।
14. टॉयलेट कहां होना चाहिए?
टॉयलेट या वॉशरूम को दक्षिण-पश्चिम या उत्तर-पूर्वदिशा में बनवाना बेहतर माना जाता है।
15. लिफ्ट या एलीवेटर की सही जगह
लिफ्ट को उत्तर या पूर्वदिशा में लगवाएं। मुख्य दरवाजे के ठीक सामनेलिफ्ट नहीं होनी चाहिए।
16. सीढ़ियों की दिशा
सीढ़ियां दक्षिण या दक्षिण-पश्चिमदिशा में होनी चाहिए। सर्पाकार सीढ़ियोंसे बचें, इससे ऊर्जा का बहाव बाधित होता है।
वास्तु के अनुसार ऑफिस में क्या-क्या रखना चाहिए
17. वास्तु यंत्र
श्री यंत्रया गणेश यंत्रऑफिस में पॉजिटिव एनर्जी बढ़ाते हैं।
18. वास्तु पिरामिड
दक्षिण-पश्चिममें वास्तु पिरामिड रखने से व्यापार में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।
बोनस टिप्स के लिए ऑफिस में क्या रखें
मनी प्लांट, बांस के पौधेया पीस लिलीलगाएं।
टेबलटॉप फव्वाराया वाटर फाउंटेनसे ऑफिस में शांति और ताजगी बनी रहती है।
अगर आप चाहते हैं कि आपका बिज़नेस आगे बढ़े और हर तरफ से पॉजिटिव एनर्जी मिलती रहे, तो ये वास्तु टिप्स ज़रूर अपनाएं। इन आसान उपायों से न सिर्फ काम का माहौल सुधरेगा, बल्कि आर्थिक उन्नति भी निश्चित है।
यह भी पढ़ें: Toilet Vastu Tips: वास्तु के अनुसार टॉयलेट सीट पर बैठने के बाद किस दिशा में होना चाहिए आपका फेस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें