Home Direction Vastu Tips: अक्सर लाख मेहनत करने के बावजूद हमारे घर का वास्तु भी सफलताओं में रुकावट बनता है। ऐसे में यदि आप भी घर बनवाने जा रहे हैं तो जान लें घर की किस दिशा में क्या होना चाहिए। अगर आप भी जानना चाहते हैं मेन गेट से लेकर टॉयलेट के बनवाने की सही दिशा तो यहां पढ़ें क्या कहना है वास्तु का नियम (Vastu Niya) ।
पूर्व दिशा में मेन गेट
यदि घर (Vastu Tips )पूर्व दिशा में है तो बहुत अच्छा है। खिड़की भी रख सकते हैं। पूर्व दिशा सूर्योदय की दिशा है। इस दिशा से सकारात्मक व ऊर्जावान किरणें हमारे घर में प्रवेश करती हैं।
पश्चिम दिशा में रसोई घर
आपका रसोईघर या टॉयलेट पश्चिम दिशा में होना चाहिए। रसोईघर (Kitchen Vastu Tips) और टॉयलेट पास- पास न हो, इसका भी ध्यान रखें।
उत्तर दिशा में खिड़की दरवाजे
इस दिशा में घर के सबसे ज्यादा खिड़की और दरवाजे होने चाहिए। घर की बालकनी व वॉश बेसिन भी इसी दिशा में होना चाहिए। यदि मेनगेट उत्तर दिशा में है और अति उत्तम।
दक्षिण दिशा में भारी सामान
दक्षिण दिशा में किसी भी प्रकार का खुलापन, शौचालय आदि नहीं होना चाहिए। घर में इस स्थान पर भारी सामान रखें। यदि दक्षिण दिशा में द्वार या खिड़की है तो घर में नकारात्मक ऊर्जा रहेगी और ऑक्सीजन का लेवल भी कम हो जाएग। इससे घर में क्लेश बढ़ता है।
उत्तर-पूर्व दिशा में गौशाला
इसे ईशान दिशा भी कहते हैं। उत्तर-पूर्व दिशा जल का स्थान है। इस दिशा में बोरिंग, स्वीमिंग पूल, पूजास्थल आदि होना चाहिए। इस दिशा में मेनगेट का होना बहुत ही अच्छा रहता है। उत्तर-पश्चिम दिशा को इसे वायव्य दिशा भी कहते हैं। इस दिशा में आपका बेडरूम, गैरेज, गौशाला आदि होना चाहिए।
दक्षिण-पूर्व दिशा गैस
इसे घर का आग्नेय कोण कहते हैं। यह अग्नि तत्व की दिशा है। इस दक्षिण-पूर्व में गैस, बॉयलर, ट्रांसफॉर्मर आदि होना चाहिए।
दक्षिण-पश्चिम दिशा में मशीनें
इस दिशा को नैऋत्य दिशा कहते हैं। इस दक्षिण-पश्चिम में खुलापन अर्थात खिड़की, दरवाजे बिलकुल ही नहीं होना चाहिए। घर के मुखिया का कमरा यहां बना सकते हैं। कैश काउंटर, मशीनें आदि आप इस दिशा में रख सकते हैं।
घर का आंगन तुलसी का पौधा (Tulsi Plant Direction)
घर में आंगन नहीं है तो घर अधूरा है। घर के आगे और पीछे छोटा ही सही, पर आंगन होना चाहिए। आंगन में तुलसी (Tulsi) , अनार, जामफल, मीठा या कड़वा नीम, आंवला आदि के अलावा सकारात्मक ऊर्जा देने वाले फूलदार पौधे (Flower Plant Vatu Tips) लगाएं।
यह भी पढ़ें:
Swapna Shastra: अगर आपने भी देखी हैं सपनें ये चीजें, तो मिलने वाली है छप्पर फाड़ दौलत!