/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/WhatsApp-Image-2021-01-23-at-10.41.54.jpeg)
मुंबई: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल, 24 जनवरी को अलीबाग में शादी करने वाले हैं। बॉलीवुड हंगामा में छपी रिपोर्ट के मुताबिक वरुण धवण का शादी समारोह 22 जनवरी से शुरु होने वाला है और दोनों अलीबाग में एक रिसॉर्ट में शादी के बंधन में बंधेंगे। हालांकि वरूण और उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा से शादी की फिलहाल कोई आधिकारिक घोषणा फैमिली की तरफ से नहीं की गई है।
दोनों की शादी की तैयारी जोरों से चल रही है। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जहां पर दोनों की शादी की सभी रस्में पूरी की जाएंगी उसका नाम The Mansion House है। अब इस Mansion हाउस की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। मैंशन को शादी के लिए दुल्हन की तरह सजा दिया गया है।
खबर है कि वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी में सिर्फ परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल होंगे। शादी के लिए मेहमानों को ई-इंविटेशन भेजे गए हैं। ऐसा शादी के दिन से कुछ दिन पहले ही किया गया ताकि इसे सीक्रेट ही रखा जा सके।
खबरों के मुताबिक, वरुण धवन की शादी में करण जौहर, सलमान खान, शाहरुख खान को आने का निमंत्रण दिया गया है। हालांकि शाहरुख अपनी फिल्म पठान के शूट में व्यस्त होने के कारण इस शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। हाल ही में डेविड धवन और वरुण के भाई-भाभी रोहित धवन और जाह्नवी को मनीष मल्होत्रा के स्टोर के बाहर देखा गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रह है कि एक्टर मल्होत्रा के डिजाइन किए आउटफिट पहनेंगे.
बता दें कि वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी 2020 में ही होने वाली थी लेकिन कोरोनावायरस के कारण शादी कैंसिल कर दी गई। दोनों वियतनाम में शादी करने वाले थे जहां पर 200 लोग शामिल होने वाले थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें