/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Varunlav-Wedding.jpg)
Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding: साउथ इंटस्ट्री में नवंबर का पहला दिन बेहद ही खास रहा जहां पर साउथ के स्टार वरुण तेज और एक्ट्रेस लावण्या त्रिपाठी शादी के बंधन में बंध गए है। इस मौके पर नए जोड़े को परिवार के लोगों और करीबियों ने शुभकामनाएं दी है।
शादी से लेकर बारात तक की फोटो वायरल
आपको बताते चलें, एक्टर वरूण और लावण्या की शादी की कई तस्वीरें सामने आई है। यहां पर लावण्या लाल रंग की साड़ी के साथ गोल्ड ज्वेलरी में काफी जंच रही हैं, तो वहीं अपनी दुल्हनिया को मैच करते हुए वरुण तेज ने क्रीम रंग की शेरवानी पहनी है। इसके अलावा शादी के मौके पर अंकल पवन कल्याण और मेगास्टार चिरंजीवी के साथ-साथ कई कजिन्स भी नजर आ रहे हैं।
विंटेज कार से पहुंचे बारात लेकर
आपको बताते चलें, एक्टर वरूण तेज (Varun Tej) और लावण्या की शादी की सामने आई वीडियो में देख सकते है वरूण विंटेज कार में बैठकर एक लोकेशन से पत्नी लावण्या की लोकेशन पर जा रहे हैं। इतना ही नहीं वरूण और लावण्या की शादी के दौरान मंडप से भी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें ये कपल अपनी आने वाली जिंदगी के लिए कामना करते हुए नजर आ रहा है।
https://twitter.com/i/status/1719953018228224287
आगे के बारे में बताया जा रहा है, वरुण तेज और लावण्या हैदराबाद लौटने के बाद 5 नवंबर को अपने दोस्तों और इंडस्ट्री के लोगों के लिए ग्रैंड रिसेप्शन देगें।
ये भी पढ़ें
Punjab Road Accident: संगरूर में भीषण सड़क हादसा, हादसे में इतने लोग हुए शिकार
Tennis Ball Exercise: डेस्क जॉब से हो गया है कंधे में दर्द और अकड़न, इस खास एक्सरसाइज से पाएं आराम
Aaj ka Rashifal: आज इस राशि के जातक को निवेश किए हुए धन से लाभ होगा, जानें अपना राशिफल
Varun Tej-Lavanya Tripathi Wedding, South Industry, Chiranjivi,
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें