Advertisment

Varun Gandhi Corona Infected : भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित

Varun Gandhi Corona Infected : भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित Varun Gandhi Corona Infected: BJP MP Varun Gandhi Corona Infected

author-image
Bansal News
Varun Gandhi Corona Infected : भाजपा सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित

पीलीभीत। (उप्र) पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद वरुण गांधी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। वरुण गांधी पीलीभीत में पिछले तीन दिन से चुनाव प्रचार कर रहे थे। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दी है। अपने ट्वीट में उन्होंने बताया, “तीन दिनों तक पीलीभीत में रहने के बाद मजबूत लक्षणों के साथ मेरी कोविड जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।” उन्होंने कहा, “अब हम तीसरी लहर और चुनाव प्रचार के बीच में हैं और चुनाव आयोग को उम्मीदवारों व राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं को कोविड टीके की एहतियाती खुराक देनी चाहिए।”

Advertisment

गौरतलब है कि पिछले वर्ष 27 दिसंबर को भारतीय जनता पार्टी के पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी ने अपनी ही पार्टी की सरकार के रात्रिकालीन कर्फ्यू के फैसले और चुनावी रैलियों पर सवाल उठाते हुए कहा है कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। वरुण गांधी ने तब ट्वीट में कहा था, “रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना–यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है। उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन।”

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने देश के विभिन्‍न राज्‍यों में कोविड के मामलों में बढ़ोतरी देखते हुए 25 दिसंबर से प्रदेशव्यापी रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू लागू किये जाने के निर्देश दिए थे। अभी चार दिन पहले वरुण गांधी ने एक बयान में कहा था “मैं निजी लाभ हानि देखकर राजनीति नहीं करता, जन सरोकार के मुद्दे उठाने से कौन रोक सकता है। देश में महंगाई और बेरोजगारी बड़ी समस्या है और सरकार को इस पर सोचना चाहिए।''

corona virus corona sonia gandhi corona vaccine Corona new variant corona second wave Corona India Varun Gandhi Varun Gandhi News varun dhawan corona news in hindi BJP MP varun gandhi bjp mp manoj tiwari got corona infected bjp varun gandhi corona art corona virus drawing delhi cm arvind kejriwal got corona infected florona infection varun gandhi on corona varun gandhi on night curfew varun gandhi oxygen varun gandhi slams bjp
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें