Advertisment

Citadel Series: वरुण धवन की अपकमिंग ‘सिटाडेल’ सीरीज की शूटिंग पूरी, पोस्ट साझा कर दी जानकारी

वरुण धवन इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्राइम वीडियो सीरीज को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। 'सिटाडेल' के बारे में अपडेट साझा किया है।

author-image
Bansal news
Citadel Series: वरुण धवन की अपकमिंग ‘सिटाडेल’ सीरीज  की शूटिंग पूरी, पोस्ट साझा कर दी जानकारी

मुंबई। वरुण धवन इन दिनों अपने कई अपकमिंग प्राइम वीडियो सीरीज को लेकर लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब वरुण धवन ने फैंस के साथ 'सिटाडेल' के बारे में अपडेट साझा किया है। अभिनेता ने बताया है कि उन्होंने सीरीज के एक शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है।

Advertisment

मिठाई की थाली की एक तस्वीर साझा की

अभिनेता ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी। वरुण ने इंस्टाग्राम पर निर्देशक राज निदिमोरु और कृष्णा डीके तथा सह-अभिनेता साकिब सलीम के साथ एक तस्वीर साझा की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, 'सर्बिया में फिल्म की शूटिंग पूरी हो गयी है। 'वहीं, अभिनेत्री सामंथा ने सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड को अलविदा कहते हुए इंस्टाग्राम पर मिठाई की थाली की एक तस्वीर साझा की।

पोस्ट साझा कर यह दी जानकारी

अभिनेता वरुण धवन ने शनिवार को अपनी आगामी एक्शन वेब सीरीज 'सिटाडेल' का सर्बिया शेड्यूल पूरा कर लिया। वरुण ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट साझा कर यह जानकारी दी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "यह सर्बिया के लड़कों और लड़कियों का समापन है,"। तस्वीर में वरुण को अभिनेता साकिब सलीम और निर्देशक जोड़ी राज और डीके के साथ पोज देते देखा जा सकता है। पोस्ट को सबसे पहले साकिब ने शेयर किया था, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "शेड्यूल रैप।"

सर्बिया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की

राज निदिमोरू और कृष्णा डी.के. के जरिए निर्मित एक्शन से भरपूर सीरीज में वरुण के साथ सामंथा रुथ प्रभु भी हैं। यह रूसो ब्रदर्स की इसी नाम की सीरीज का भारतीय रूपांतरण है। प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन अंतरराष्ट्रीय संस्करण की सीरीज में नजर आए थे। हाल ही में अभिनेता वरुण धवन ने सिटाडेल अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु के साथ सर्बिया में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

Advertisment

शूटिंग पिछले साल अप्रैल में लखनऊ में शुरू हुई थी

वहीं बात करें अभिनेता की आने वाली फिल्मों के बारे में तो वरुण की झोली में 'बवाल' भी है। नितेश तिवारी के जरिए निर्देशित इस फिल्म में जान्हवी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं और यह जुलाई में भारत और दुनिया भर के 200 देशों और क्षेत्रों में विशेष रूप से ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। फिल्म की शूटिंग पिछले साल अप्रैल में लखनऊ में शुरू हुई थी। 'बवाल' के जरिए वरुण और जान्हवी पहली बार एक साथ स्क्रीन साझा करेंगे। इसके अलावा वरुण 'भेड़िया 2' में भी नजर आएंगे।

ये भी पढ़े :

Yevgeny Prigozhin: कौन हैं वैगनर ग्रुप के नेता येवगेनी प्रिगोझिन? जिसने बनाया रूसी तख्तापलट का प्लान

G20 India: ब्रिटिश मंत्री ने दिया बयान, जानें जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को क्या कहा

Advertisment

Special Olympics Games 2023: भारतीय टीम की बड़ी जीत, स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में 150 पदक के आंकड़े को किया पार

Special Olympics Games 2023: भारतीय टीम की बड़ी जीत, स्पेशल ओलंपिक विश्व खेलों में 150 पदक के आंकड़े को किया पार

entertainment news in hindi bollywood news in hindi Bollywood Hindi News varun dhawan priyanka chopra janhvi kapoor प्रियंका चोपड़ा वरुण धवन samantha जान्हवी कपूर samantha ruth prabhu Citadel गढ़ बॉलीवुड समाचार हिंदी में बॉलीवुड हिंदी समाचार मनोरंजन समाचार हिंदी में सामंथा सामंथा रुथ प्रभु
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें