वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को करेंगे शादी: सूत्र

मुंबई, 18 जनवरी (भाषा) अभिनेता वरुण धवन अपनी दोस्त और फैशन डिजाइनर नताशा दलाल के साथ जल्दी ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
धवन के पारिवार के करीबी सूत्र ने यह जानकारी दी।
धवन और दलाल स्कूल में साथ पढ़ते थे और लंबे समय से दोस्त हैं।
सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, “अलीबाग में परिवार और दोस्तों की उपस्थिति में 24 जनवरी को हिंदू रीति रिवाज से शादी होगी। शादी से पूर्व के समारोह 22 जनवरी से शुरू हो जाएंगे।”
उन्होंने बताया कि शादी मई 2020 में होने वाली थी लेकिन कोविड-19 के कारण इसे 2021 तक के लिए टाल दिया गया।
भाषा यश नरेश
नरेश