Varshik Rashifal 2025 New Year Horoscope: दो दिन बाद नया साल शुरू हो रहा हैं। ज्योतिषीय गणना में नया साल 2025 दो राशियों के लिए बेहद खास होने वाला है। इन्हें नए साल में प्रमोशन और इंक्रीमेंट के योग बनते दिख रहे हैं। चलिए जानते हैं नया साल
न्यूमेरोलॉजी (Numerology Mulank) के अनुसार किन दो राशि वालों के लिए खास रहने वाला है। 2025 का जोड़ (2025 ka Jod) किसकी किस्मत चमकाएगा।
क्या कह रहा है 2025 का जोड़
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार नए साल में 2025 का जोड़ यानी 2+0+2+5=9 आता है।
ज्योतिष में नौ अंक (Ank 9 Effect) का विशेष महत्व होता है। हिन्दू वैदिक ज्योतिष के अनुसार 9 अंक नए साल में राशिचक्र की 12 राशियों में से मेष और वृश्चिक के लिए बेहद खास होगा। आइए जानते हैं कि इन्हें नए साल (Varshik Rashifal 2025) में क्या सावधानी रखनी हैं और नए साल में इनके लिए क्या अच्छा होने वाला है।
मेष और वृश्चिक के लिए क्यों खास होगा नया साल 2025
ज्योतिषाचार्य पंडित रामगोविंद शास्त्री के अनुसार नया साल 2025 है। इस नंबर का जोड़ करने पर नंबर 9 आता है। ज्योतिष में 9 नंबर मंगल का माना जाता है। चूंकि मेष और वृश्चिक का अंक भी नौ है ऐसे में नया साल 2025 इन दो राशियों के लिए बेहद खास रहेगा।
2025 में क्या शुभ फल मिलेंगे
ज्योतिषाचार्य पंडित शास्त्री के अनुसार नए साल में मेष और वृश्चिक राशियों के लिए मंगल और बुध का प्रभाव ज्यादा रहेगा। इनके जीवन में बड़े राजनीतिक फेरबदल देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: New Year 2025: कन्या लग्न में केतू की चाल के साथ आएगा नया साल, बुधवार से शुरुआत अच्छे नहीं संकेत
इन जगहों पर भूलकर भी न जाएं घूमने
ज्योतिष के अनुसार नया साल मेष और वृश्चिक को अनजान जगहों पर न जाने की सलाह दी दे रहा है। यदि आप कहीं लंबी यात्रा और अनजान जगहों पर जानें का प्लान बना रहे हैं तो आपको इससे बचकर रहना होगा। वो इसलिए क्योंकि नए साल का स्वामी मंगल है। मंगल भूमि पुत्र हैं जो आपके लिए समस्या खड़ी कर सकता है।
मंगल बुध का रहेगा प्रभाव (New Year Mangal Budh Effect)
चूंकि नए साल 2025 में मंगल और बुध का प्रभाव अधिक रहेगा। इसलिए इस दौरान भूमि संबंधी उत्पाद मचेंगे। तो वहीं बुध का संबंध बुद्धि से हैं इसलिए इस दौरान इन दो जातकों की सोचने समझने की क्षमता प्रभावित होगी। ऐसे में आपको कोई भी बड़ा निर्णय लेने से पहले बहुत सोच समझकर निर्णय लेना होगा।
इन मूलांक वालों को खास होगा नया साल 2025 (Naye saal ka rashifal)
ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5, 6, 7, 8 , 9 वालों के लिए नया साल बेहद खास रहेगा।