
रिपोर्ट-अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
- 9 डिग्री झुका मंदिर रत्नेश्वर महादेव
- वाराणसी में दिखा गंगा का रौद्र रूप
- 62.66 है मौजूदा गंगा का जलस्तर
Varanasi Weather: मानसून सक्रिय होते ही उत्तर प्रदेश की प्रमुख मैदानी नदी गंगा में उफान होना शुरू हो चुका है। गंगा में उफान के चलते वाराणसी समेत आसपास के इलाके जो गंगा नदी के किनारे स्थित है में परेशानियों का सबब बनना शुरू हो गया है। काशी के 84 अर्धचंद्राकार घाटों की श्रृंखला में से कुछ घाटों का आपसी संपर्क गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण टूट चुका है,हालांकि राहत की बात यह है कि फिलहाल गंगा का जलस्तर 5 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से घट रही है,लेकिन अगले तीन से चार दिनों तक उत्तराखंड की नदियों का पानी कानपुर प्रयागराज होते हुए काशी पहुंचने पर गंगा के जलस्तर में वृद्धि देखने क़ो मिल सकता है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/3317d069-6437-4e70-a416-aba8cbe068a4.webp)
9 डिग्री झुका मंदिर रत्नेश्वर महादेव धीरे-धीरे गंगा की आगोश में
कंकड़-कंकड़ मेरा शंकर मैं लहर-लहर अविनाशी हूं मैं काशी हूं मैं काशी हूं की याद दिलाता दुनिया का पहला ऐसा मंदिर जो सतह से 9 डिग्री झुकी होने के बावजूद भी नहीं गिरता,की चर्चा पूरी दुनिया भर में होती रहती है। मंदिर के गर्भगृह में भगवान भोलेनाथ विराजते हैं जिसका जलाभिषेक करने के लिए खुद मां गंगा उनके पास पहुंच चुकी हैं। फिलहाल गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण रत्नेश्वर महादेव का आधा मंदिर मां गंगा के आगोश में समा चुका है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/f2b81426-a090-4ef1-a356-cc74511230b4-300x217.webp)
यह भी पढ़ें: Krishna Janmabhoomi Case: श्रीकृष्ण जन्म भूमि-शाही ईदगाह मामले में हिंदू पक्ष को बड़ा झटका, HC ने खारिज की याचिका
सैकड़ो छोटे मंदिर डूब चुके,शवदाह स्थल बदला
काशी में गंगा नदी के किनारे स्थित 84 घाटों की अर्द्धचंद्राकार श्रृंखला से लगायत सैकड़ो मंदिर मां गंगा के बढ़ते जलस्तर के कारण गंगाजल में विलीन हो चुके हैं। गंगा के जलस्तर के कारण काशी के तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए परेशानियों का सबब भी शुरू हो चुका है। काशी के महाशमशान में से एक हरिश्चन्द्र घाट पर भी गंगा की बढ़ते जलस्तर के कारण अंत्येष्टि स्थल को बदलना पड़ा। जो अब घाट के सीढ़ियों के ऊपर बने चबूतरे पर लोगों का अंतिम क्रिया-कर्म किया जा रहा है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/897f2196-32f3-4e72-9e8f-b1604b2d5147.webp)
62.66 है मौजूदा गंगा का जलस्तर
वाराणसी में गंगा का जलस्तर मौजूदा समय में 62.66 मी है वाराणसी में गंगा के खतरे के निशान की बात करें तो 71.26 मी वाराणसी में गंगा का डेंजर लेवल है तो वही 70.26 मी वार्निंग लेवल है। केंद्रीय जल आयोग की माने तो अगले हफ्ते तक उत्तराखंड में हुई बारिश का पानी गंगा नदी के जरिए वाराणसी में फिर से पहुंचेगा और गंगा में एक बार फिर जलस्तर में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। फिलहाल वाराणसी में 5 मिलीमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गंगा के जलस्तर में कमी देखने को मिल रही है।
UP Out Sourcing Employee Salary: अब हर 5 तारीख को बैंक अकाउंट में आएंगी आउटसोर्स कर्मचारियों की सैलरी, प्रस्ताव पास
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/ol56P9mN-RTO-के-न-झुकने-से-तिलमिलाए-विधायक-750x472.webp)
गुरूवार 3 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में (Out Sourcing Employee Salary) आउटसोर्सिंग कार्मिकों के श्रम अधिकारों, पारिश्रमिक और सामाजिक सुरक्षा की रक्षा के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने “उत्तर प्रदेश आउटसोर्स सेवा निगम (UPCOS)” के गठन को मंजूरी दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें