Advertisment

Wildlife Smuggling: वाराणसी एसटीएफ ने पकड़ा वन्य जीव तस्करों का बड़ा गिरोह, 245 तोते और 12 मोर के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मोहम्मद वसीम, दुबराज हैराडांगा, प्रयागराज के अमन कुमार और कौशांबी के नितेश दिवाकर के रूप में हुई है।

author-image
anurag dubey
Wildlife Smuggling: वाराणसी एसटीएफ ने पकड़ा वन्य जीव तस्करों का बड़ा गिरोह, 245 तोते और 12 मोर के साथ चार आरोपी गिरफ्तार

Wildlife Smuggling: वाराणसी की स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय स्तर पर वन्य जीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार रात राजातालाब थाना क्षेत्र के रखौना चौराहे के पास हाईवे से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक किराये की कार, 245 तोते और 12 मोर बरामद हुए हैं। बरामद सभी पक्षी राष्ट्रीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) के तहत संरक्षित श्रेणी में आते हैं।

Advertisment

publive-image

 पश्चिम बंगाल और प्रयागराज के आरोपी गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मोहम्मद वसीम, दुबराज हैराडांगा, प्रयागराज के अमन कुमार और कौशांबी के नितेश दिवाकर के रूप में हुई है। ये सभी प्रयागराज और कौशांबी से मोर और तोते खरीदकर वाराणसी के रास्ते आसनसोल ले जा रहे थे। एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी राष्ट्रीय पक्षी मोर को ₹500 में और तोता ₹100 से ₹200 में खरीदते थे। बाद में इन्हें आसनसोल में छोटे व्यापारियों को ₹400-₹500 प्रति तोता और ₹2500 से ₹3000 प्रति मोर में बेचते थे।

यह भी पढ़ें: UP PPS Transfer 2025: यूपी में 23 PPS अफसरों के तबादले, कई जिलों में अपर पुलिस अधीक्षकों का फेरबदल, देखें लिस्ट

व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्ड से मिले सुराग

पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से वन्य जीवों की अवैध तस्करी (Illegal Wildlife Trade) में शामिल था। मुख्य सरगना अयूब नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। एसटीएफ ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्ड से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Advertisment

publive-image

 दर्ज हुआ मुकदमा,तलाश जारी

चारों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी ने रेंज केस नं. 57/2025-26 दर्ज कराया है। मुकदमा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act, 1972) की धारा 2/9/11/39/48वी/49बी/50/51 और भारतीय वन अधिनियम (Indian Forest Act, 1927) की धारा 57 के तहत पंजीकृत किया गया है।

झांसी में खौफनाक वारदात: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने MBA छात्रा को सिरफिरे ने मारी गोली, फिर खुद की ली जान

Jhansi Shooting Incident

 झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने MBA की छात्रा को गोली मार दी और फिर खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
वाराणसी (Varanasi) प्रयागराज (Prayagraj) एसटीएफ (STF) वन्य जीव तस्करी (Wildlife Smuggling) तोते (Parrots) मोर (Peacocks) पश्चिम बंगाल (West Bengal) कौशांबी (Kaushambi) आसनसोल (Asansol) वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें