/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cuMTTlin-image-889x559-1.webp)
Wildlife Smuggling: वाराणसी की स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतरराज्यीय स्तर पर वन्य जीवों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। शुक्रवार रात राजातालाब थाना क्षेत्र के रखौना चौराहे के पास हाईवे से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से एक किराये की कार, 245 तोते और 12 मोर बरामद हुए हैं। बरामद सभी पक्षी राष्ट्रीय वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act) के तहत संरक्षित श्रेणी में आते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/af1db49d-9cbb-4613-ba16-756b5f28bc64-300x116.webp)
पश्चिम बंगाल और प्रयागराज के आरोपी गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पश्चिम बंगाल के मोहम्मद वसीम, दुबराज हैराडांगा, प्रयागराज के अमन कुमार और कौशांबी के नितेश दिवाकर के रूप में हुई है। ये सभी प्रयागराज और कौशांबी से मोर और तोते खरीदकर वाराणसी के रास्ते आसनसोल ले जा रहे थे। एसटीएफ की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी राष्ट्रीय पक्षी मोर को ₹500 में और तोता ₹100 से ₹200 में खरीदते थे। बाद में इन्हें आसनसोल में छोटे व्यापारियों को ₹400-₹500 प्रति तोता और ₹2500 से ₹3000 प्रति मोर में बेचते थे।
यह भी पढ़ें: UP PPS Transfer 2025: यूपी में 23 PPS अफसरों के तबादले, कई जिलों में अपर पुलिस अधीक्षकों का फेरबदल, देखें लिस्ट
व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्ड से मिले सुराग
पूछताछ में सामने आया कि यह गिरोह लंबे समय से वन्य जीवों की अवैध तस्करी (Illegal Wildlife Trade) में शामिल था। मुख्य सरगना अयूब नामक व्यक्ति बताया जा रहा है, जो फिलहाल फरार है। एसटीएफ ने आरोपियों के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं। व्हाट्सएप चैट और कॉल रिकॉर्ड से कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/2b6807ab-a182-4614-88dc-7a4695007ca1-300x225.webp)
दर्ज हुआ मुकदमा,तलाश जारी
चारों गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ प्रभागीय वनाधिकारी वाराणसी ने रेंज केस नं. 57/2025-26 दर्ज कराया है। मुकदमा वन्य जीव संरक्षण अधिनियम (Wildlife Protection Act, 1972) की धारा 2/9/11/39/48वी/49बी/50/51 और भारतीय वन अधिनियम (Indian Forest Act, 1927) की धारा 57 के तहत पंजीकृत किया गया है।
झांसी में खौफनाक वारदात: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के सामने MBA छात्रा को सिरफिरे ने मारी गोली, फिर खुद की ली जान
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Q5SGvQia-image-889x559-1.webp)
झांसी के बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी के बाहर रविवार दोपहर को उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक युवक ने MBA की छात्रा को गोली मार दी और फिर खुद की कनपटी पर तमंचा रखकर फायर कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें