Advertisment

Varanasi Liquor Smuggling: ट्रेन के जरिए अंग्रेजी शराब की तस्करी, अचार के डब्बों में छुपा बिहार भेजने का था इरादा

Varanasi Liquor Smuggling: वाराणसी जंक्शन पर अचार के डब्बों में छुपाई गई अवैध शराब की खेप का पर्दाफाश हुआ है। रेलवे पार्सल स्कैनिंग के दौरान मामला सामने आया और RPF ने युवक को हिरासत में लिया।

author-image
Shaurya Verma
varanasi-sharab-taskari-achar-dabbe-rpf-action hindi news zxc 

हाइलाइट्स

  • वाराणसी जंक्शन पर अचार के डब्बों में शराब जब्त
  • रेलवे पार्सल स्कैनिंग में शराब तस्करी का भंडाफोड़
  • RPF ने युवक को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ
Advertisment

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह

Varanasi Liquor Smuggling:  बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी अवैध शराब की तस्करी और कालाबाजारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शराब माफिया लगातार नए-नए तरीके अपनाकर बिहार तक शराब की खेप पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन इस बार वाराणसी जंक्शन रेलवे स्टेशन पर अवैध शराब तस्करी का एक बड़ा मामला पकड़ा गया।

अचार के डब्बों में छुपाई शराब

[caption id="attachment_889594" align="alignnone" width="1025"]publive-image अंग्रेजी शराब की खेप[/caption]

तस्करों ने इस बार शराब की तस्करी के लिए बेहद अनोखा तरीका अपनाया। अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों को बाकायदा अचार के डब्बों में पैक कर छुपाया गया था। ऊपर की सतह पर अचार रखा गया और नीचे पूरी तरह शराब की बोतलों से डब्बों को भरा गया।

Advertisment

तस्करों का प्लान था कि इन टिन के डब्बों को रेलवे पार्सल सेवा के जरिए बिहार भेज दिया जाए, ताकि किसी को शक न हो और चुनावी माहौल में नशे का कारोबार आसानी से चल सके।

पार्सल स्कैनिंग में खुला राज 

[caption id="attachment_889597" align="alignnone" width="1021"]publive-image पुलिस संग मुख्य आरोपी[/caption]

रेलवे पार्सल की बुकिंग के बाद जब पैकेज की स्कैनिंग की गई तो उसमें बोतल जैसी आकृतियां दिखाई दीं। इससे पार्सल कर्मचारियों को शक हुआ और तुरंत जांच की गई। जांच के बाद पूरे मामले का खुलासा हो गया और शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश हो गया।

Advertisment

रेलवे पुलिस की कार्रवाई 

[caption id="attachment_889595" align="alignnone" width="1025"]publive-image वाराणसी जंक्शन[/caption]

फिलहाल रेलवे पुलिस बल (RPF) ने पार्सल की बुकिंग करने वाले युवक को हिरासत में लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है ताकि इस पूरे अवैध शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का भी पता लगाया जा सके।

शराब तस्करी का पूरा मामला (टेबल में एक नजर)

जगहमामलातरीका
वाराणसी जंक्शनअचार के डब्बों में शराब छुपाई गईऊपर अचार, नीचे शराब की बोतलें
गंतव्य (बिहार)शराबबंदी के बावजूद चुनावी माहौल में शराब पहुँचाने की कोशिशरेलवे पार्सल सेवा का सहारा लिया गया
पकड़े गए लोगबुकिंग कराने वाला युवक हिरासत मेंRPF कर रही है पूछताछ
Advertisment

बिहार चुनावी माहौल और शराबबंदी

बिहार में शराबबंदी कानून लागू है, लेकिन इसके बावजूद बिहार में अवैध शराब की तस्करी लगातार होती रहती है। खासकर चुनावी माहौल में नशे के कारोबार को बढ़ाने की कोशिशें तेज हो जाती हैं। इस बार भी वाराणसी से बिहार में शराब की सप्लाई करने की योजना बनाई गई थी, लेकिन समय रहते यह साजिश नाकाम हो गई।

स्टेशन डायरेक्टर का बयान

वाराणसी जंक्शन के स्टेशन डायरेक्टर अर्पित गुप्ता ने बताया कि – "पार्सल स्कैनिंग के दौरान बोतलों जैसी आकृति दिखाई दी। जांच करने पर अचार के डब्बों में छुपाई गई अवैध शराब की बोतलें मिलीं। फिलहाल युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और पूरे नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।" 

Bulandshahr Route Diversion: बुलंदशहर में गणेश विसर्जन के लिए 24 घंटे का रूट डायवर्जन प्लान जारी

Bulandshahr Route Diversion plan 24 hours ganesh visarjan hindi news zxc

यूपी के बुलंदशहर (Bulandshahr) में गणेश प्रतिमा विसर्जन (Ganesh Visarjan 2025) के मौके पर ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने 24 घंटे का रूट डायवर्जन (Traffic Diversion in Bulandshahr) प्लान लागू किया है। यह प्लान 5 सितंबर की रात से 6 सितंबर की रात तक लागू रहेगा। इस दौरान भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर कई बड़े बदलाव किए गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Varanasi liquor smuggling news Illegal liquor hidden in pickle cans Varanasi Junction RPF action Bihar liquor ban smuggling case Liquor bottles seized railway parcel Illegal alcohol trafficking in Varanasi Pickle tins used for liquor smuggling Bihar election liquor smuggling news RPF seizes liquor at Varanasi station Varanasi railway parcel liquor bust
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें