Varanasi News: भारतीय रेलवे की प्रमुख लोकोमोटिव उत्पादन इकाई बनारस रेल इंजन कारखाना राजकोट, गुजरात में 02 से 05 फरवरी 2025 तक आयोजित 9वें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर 2025 में अपने लोकोमोटिव और तकनीकी नवाचारों का प्रदर्शन कर रहा है।
आज बरेका मंडप का उद्घाटन केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की राज्य मंत्री, भारत सरकार, श्रीमती निमुबेन जयंतीभाई बांभणिया ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने बरेका द्वारा निर्मित विद्युत एवं निर्यातित डीजल लोकोमोटिव और लोको क्षेत्र में हो रहे नवीन तकनीकी विकास की सराहना की है।
इस इंडस्ट्रियल फेयर में बरेका की ओर से लोकोमोटिव मॉडल, आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत स्वदेशी उत्पादन क्षमता को प्रदर्शित किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी उद्योग के विशेषज्ञों, व्यवसायियों और आगंतुकों के लिए बरेका की तकनीकी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को समझने का एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान कर रही है।
बरेका भारतीय रेलवे की सबसे प्रमुख उत्पादन इकाइयों में से एक है, जो विद्युत लोकोमोटिव निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रही है। इस प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रदर्शनी में बरेका WAP-7, WAG-9 इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव, निर्यात किए जाने वाले डीजल लोकोमोटिव के मॉडल, इंफोग्राफिक्स, और सिंगल वेंडर आइटम्स को प्रदर्शित कर रहा है, जो रेलवे उद्योग के भविष्य को संवारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
प्रदर्शनी में बरेका की प्रमुख विशेषताएं
6000 हॉर्सपावर वाला WAG-9 रनिंग मॉडल आगंतुकों का ध्यान अपनी ओर विशेष रूप से आकर्षित कर रहा है यह लोकोमोटिव भारतीय रेलवे के लिए मालगाड़ियों की गति एवं दक्षता में जबरदस्त इजाफा करता है। बरेका ने श्रीलंका, बांग्लादेश और मोज़ाम्बिक सहित 11 देशों को निर्यात किए गए लोकोमोटिव मॉडल का प्रदर्शन भी किया है, जो भारत की वैश्विक रेल उत्पादन क्षमता को दर्शाता है।