/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/nakli.jpg)
वाराणसी । में कार्यवाही करते हुए UP-STF की टीम को बड़ी सफलता मिली है। UP-STF की वाराणसी यूनिट ने लंका थाने के रोहित नगर स्थित एक मकान में छापा मारकर नकली कोविशील्ड वैक्सीन, ZYCOV-D वैक्सीन व कोविड टेस्टिंग किट बरामद की गई है। बरामद हुई वैक्सीन की कीमत लगभग 4 करोड़ रुपये है। जिससे की करीब डेढ़ लाख लोगों का टीकाकरण हो सकता था। पूछताछ में पता चला इसकी सप्लाई यूपी के कई जिलों और कई अन्य राज्यों में भी होती थी।
आरोपियों की पहचान की
STFने बताया कि आरोपियों की पहचान सिद्धगिरी बाग स्थित धनश्री कांप्लेक्स के राकेश थवानी, बौलिया लहरतारा के अरुणेश विश्वकर्मा, पठानी टोला चौक के संदीप शर्मा, बलिया जिले के नागपुर रसड़ा के शमशेर और नई दिल्ली के मालवीय नगर के लक्ष्य जावा के तौर पर हुई है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें