Advertisment

Varanasi News: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहर में ऑटो और नाव चालकों की मनमानी

Varanasi News: मौनी अमावस्या के बाद काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह हो रहा है वाराणसी में श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के चलते तमाम चीज प्रभावित हो रही हैं तो ऑटो टोटो चालक और नौका संचालन ने श्रद्धालुओं को कमाई का साधन भी बना लिया है।

author-image
Bansal news
Varanasi News: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के बाद काशी में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, शहर में ऑटो और नाव चालकों की मनमानी

Varanasi News: मौनी अमावस्या के बाद काशी में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का पलट प्रवाह हो रहा है वाराणसी में श्रद्धालुओं के पलट प्रवाह के चलते तमाम चीज प्रभावित हो रही हैं तो ऑटो टोटो चालक और नौका संचालन ने श्रद्धालुओं को कमाई का साधन भी बना लिया है। 

Advertisment
ऑटो और नाव चालकों की मनमानी

काशी में बाहरी श्रद्धालुओं के हो रहा है पलट प्रवाह के चलते काशी की गालियां और सड़के पूरी तरह से चोक नजर आ रही है काशी आने वाले हर एक श्रद्धालु की चाहत होती है कि काशी के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन कर नौकायन करें श्रद्धालुओं की ओर से नविको के द्वारा ज्यादा पैसे लिए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थी इसके अलावा शहर में बाहरी जिले की गाड़ियों पर प्रतिबंध लगने के बाद ऑटो और टोटो चालकों ने भी बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूलना शुरू कर दिया है जिसको लेकर जिलाधिकारी की ओर से कारी फटकार भी लगाई गई। 

यह भी पढ़ें:Ghazipur Road Accident:गाजीपुर में दर्दनाक हादसा, सड़क पर बिखर गए शव के टुकड़े, महाकुंभ से लौट रहे छह श्रद्धालुओं की मौत

नगर निगम की ओर से नविको और ऑटो टोटो चालक के लिए निश्चित है किराया 

कुंभ शुरू होने से पहले ही नगर निगम ने बाकायदा निर्धारित मार्गो और घाटों के बीच की दूरी को देखते हुए किराया को निर्धारित किया था इसके बावजूद काशी में बढ़ती हुई भीड़ को देखते हुए श्रद्धालुओं को से लवाना किराया वसूलने का काम ऑटो,टोटो चालक और नाविक कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Varanasi: गंगा में बड़ी नाव की टक्कर से पलटी छोटी नाव, 60 से अधिक लोग थे सवार

 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने दिया अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन 

शहर में हो रहे ऑटो,टोटो चालक और नविको की मनमानी को देखते हुए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व से मुलाकात कर उक्त संबंधित समस्याओं से अवगत कराते हुए ज्ञापन दिया। 

अपर जिलाधिकारी ने दी कार्रवाई का आश्वासन 

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की ओर से मिले शिकायती पत्र का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई करने की बात अपर जिलाधिकारी राजस्व और वित्त ने दिया ।

Advertisment
hindi news UP News Varanasi News varanasi latest news boat in varanasi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें