रिपोर्ट- अभिषेक सिंह- वाराणसी
हाइलाइट्स
- अब घरों से निकल रहे लोग, लेकिन डर बरकरार
- अलग-अलग टीमो ने चलाया सर्च ऑपरेशन
- न विभाग का दावा तेंदुआ इस क्षेत्र में अब नही है
Varanasi Leopard terror: वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्रो में इन दिनों तेंदुए का डर लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है। बीते 72 घंटों में तेंदुए ने दो अलग-अलग गांवों में तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। वन विभाग और स्थानीय लोगो की ओर से तेंदुआ को पकड़ने के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन फिलहाल तेंदुआ नजर नहीं आ रहा है,फिर भी गांव में खौफ का माहौल अब भी बना हुआ है। गांवों में एहतियात के तौर पर दिन-रात दो शिफ्ट में आठ से नौ पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।
अब घरों से निकल रहे लोग, लेकिन डर बरकरार
ग्रामीणों की माने तो अब धीरे-धीरे घरों से बाहर निकल रहे हैं,लेकिन खेतों में जाकर फूल तोड़ने जैसे कामों से अभी परहेज कर रहे हैं। स्थानीय लोगो के मन में अब भी तेंदुए के दोबारा लौट आने का डर बना हुआ है। ग्रामीण अब खेतो की ओर जाते समय हाथों में लाठी- डंडे लिए हुए दो-तीन की संख्या में लोग जा रहे है।
अलग-अलग टीमो ने चलाया सर्च ऑपरेशन
वन विभाग की टीम को दो हिस्सों में बांटकर सर्च अभियान चलाया गया। वन विभाग की एक टीम लखरांव गांव के आस-पास के इलाके में तैनात रही,जबकि दूसरी टीम गंगा किनारे के गांवों में तेंदुए की तलाश में जुटी रही लेकिन तेंदुए की कोई सटीक लोकेशन नहीं मिल पाई। हालांकि कुछ जगहों पर तेंदुए के पंजों के निशान जरुर मिले हैं,जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वह चंदौली की ओर चला गया है। शुरुआत में उसे गौराकला गांव में देखा गया था, जिसके बाद वह लखरांव की तरफ भाग गया।
वन विभाग का दावा तेंदुआ इस क्षेत्र में अब नही है
वाराणसी कीप्रभागीय वनाधिकारी स्वाति श्रीवास्तव की माने तो 23 मई को गौराकला के लखरांव गांव में तेंदुए की पुष्टि हुई थी। जिसके बाद वन विभाग की बड़ी टीम पहुंची,जिसमें अधिकारी,कर्मचारियों समेत 25 से ज्यादा लोग शामिल थे। तेंदुआ पहले एक बाग में देखा गया था,जो चारों ओर से रिहायशी इलाकों से घिरा हुआ था। बाद में वह दूसरे बाग की ओर चला गया। इसके बाद लखनऊ,गाजीपुर और चंदौली से टीमें बुलाई गईं और रातभर निगरानी रखी गई। 24 मई की सुबह तेंदुए के पैरों के निशान नदी की दिशा में मिले, जिससे यह अंदाजा लगाया गया कि वह अब इस क्षेत्र को छोड़ चुका है।
निगरानी अब भी जारी
दहशत का पर्याय बन चुका तेंदुआ के इलाके से बाहर जाने के संकेत मिल चुके हैं,लेकिन एहतियात के तौर पर वन विभाग की टीमें अब भी इलाके में गश्त कर रही हैं। पिंजड़े, ट्रैप कैमरे और अन्य उपकरणों से निगरानी का काम लगातार जारी है।
UP Triple Murder: पिता और दो बेटों की हथौड़े से कूचकर हत्या, CCTV का DVR गायब, तिहरे हत्याकांड से हिला जौनपुर
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक ही परिवार के तीन लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पिता और उसके दो बेटों को वर्कशॉप में सोते समय रॉड और हथौड़े से सिर कूचकर मार डाला गया। सोमवार सुबह घटना का खुलासा हुआ, जब एक रिश्तेदार नाश्ता लेकर वर्कशॉप पहुंचा। पढ़ने के लिए क्लिक करें