Advertisment

Leopard Attack: वाराणसी में तेंदुए का खौफ़ बरकरार, प्रशासन नहीं ढूंढ पा रहा लास्ट लोकेशन,12 गांव के लोगों की उड़ी नींंद

Uttar Pradesh Varanasi Leopard Movement Update; वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र चिरईगांव में पिछले 4 दिन से दहशत का पर्याय बन तेंदुआ की उम्र मात्र 3 साल ही आंकी जा रही है

author-image
anurag dubey
Leopard Attack: वाराणसी में तेंदुए का खौफ़ बरकरार, प्रशासन नहीं ढूंढ पा रहा लास्ट लोकेशन,12 गांव के लोगों की उड़ी नींंद

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह, वाराणसी 

हाइलाइट्स

  • रेस्क्यू टीम की ओर से पिंजड़ा लगा दिया गया है
  • प्रशासन नहीं ढूंढ पा रहा लास्ट लोकेशन
  • 12 गांव के लोगों की उड़ी नींंद
Advertisment

Varanasi Leopard Attack: वाराणसी के ग्रामीण क्षेत्र चिरईगांव में पिछले 4 दिन से दहशत का पर्याय बन तेंदुआ की उम्र मात्र 3 साल ही आंकी जा रही है। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है तेंदुआ नदी के रास्ते बिहार से चन्दौली होते हुए वाराणसी आया था। हालांकि वन विभाग के कैमरे में तेंदुआ अभी तक रिकॉर्ड नहीं हुआ है वन विभाग ने लोगों के बचाव के लिए वन पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। लोगों की सुरक्षा को देखते हुए क्षेत्र को चारों तरफ जाल से घर दिया गया है साथ ही रेस्क्यू टीम की ओर से पिंजड़ा लगा दिया गया है। 

सर्च ऑपरेशन अब भी जारी!

प्रभागीय वनाधिकारी स्वाति श्रीवास्तव की माने तो नदी के किनारे बसे 12 गांवो की पहचान कर गांव के प्रधान से बातचीत की जा रही है। वर्तमान समय में पिंजड़ा,जाल,सुरक्षा उपकरण के साथ वन विभाग की टीम तैयार है। इसके साथ ही साथ विशेष टीम बनाकर निगरानी भी की जा रही है । तीन शिफ्टो में 50 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है । ग्रामीण इलाकों में ट्रैप कैमरे लगाकर और ड्रोन के माध्यम से तेंदुआ की तलाश अब भी की जा रही है। 

ग्रामीणों में अब भी दहशत का माहौल

पिछले चार दिनों से चिरईगांव इलाके के दर्जनों गांवों में तेंदुए की दहशत बरकरार है। लोग घरों में छुपा कर बैठे हैं घर के बड़े लोग बच्चों के साथ घर के बाहर बैठकर पहरा दे रहे हैं। तेंदुए ने तीन अलग-अलग गांव में तीन ग्रामीणों पर हमला कर उन्हें घायल किया था।  फिलहाल तेंदुआ नजर नहीं आया,लेकिन गांव में तेंदुए के खौफ का माहौल अभी है। वन विभाग की तरफ से चिरईगांव,गौराकला,रुस्तमपुर बरियासनपुर, संदहा सहित 12 से अधिक गांव में सर्च ऑपरेशन चलाया गया लेकिन अभी तक वन विभाग को तेंदुआ नजर नहीं आया। वन विभाग तेंदुए के पैरों के निशान पर उसकी खोज में अब भी लगा है।

Advertisment

सीएम योगी का ऐलान: प्री-प्राइमरी से 12वीं तक एक ही परिसर में होगी पढ़ाई, हर विधानसभा क्षेत्र में होगा कंपोजिट स्कूल

UP CM Model Composite Schools Announcement built in every assembly zxc

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य की शिक्षा व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव की घोषणा करते हुए कहा है कि हर विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक सीएम मॉडल कंपोजिट स्कूल की स्थापना की जाएगी। ये विद्यालय प्री-प्राइमरी से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई एक ही परिसर में उपलब्ध कराएंगे। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Varanasi News Leopard Attack
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें