हाइलाइट्स
- उत्तर प्रदेश में 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी
- दस्तावेज का एक बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ
- यूपी में वाराणसी समेत 19 स्थानो पर एक साथ कार्रवाई
Varanasi News: जापानी नागरिकों से तकनीकी सहायता के बहाने धोखाधड़ी के आरोप में सीबीआई ने दिल्ली की टीम ने सिगरा थाना क्षेत्र में स्थित एक कॉल सेंटर में रेड की। ऑपरेशन चक्र वी के तहत सीबीआई ने नई दिल्ली वाराणसी समेत दिल्ली,हरियाणा और उत्तर प्रदेश में 19 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
दस्तावेज का एक बड़ा जखीरा भी बरामद
सीबीआई अधिकारियों की माने तो गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वाराणसी निवासी शुभम जायसवाल,विवेक राज,आदर्श कुमार और दिल्ली के आशु सिंह,पानीपत की कपिल गाखर,अयोध्या के रोहित मौर्य के रूप में हुई । आरोपियों के कब्जे से डिजिटल साक्ष्य उपकरण और दस्तावेज का एक बड़ा जखीरा भी बरामद हुआ है जिसमे ठगी के बहुत सारे साक्ष्य भी सम्मिलित होने बताया जा रहा है।
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने जापान नेशनल पुलिस एजेंसी और माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर यह कार्रवाई की। सीबीआई के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय सहयोग अपराधियों की पहचान करने और गिरोह के बारे में पता लगाने में एक महत्वपूर्ण साबित हुआ। इसे चलते देश में सफल कार्रवाई को अंजाम दिया गया। ठिकानों की पहचान हो जाने के बाद सीबीआई की टीम ने दिल्ली,हरियाणा और यूपी में वाराणसी समेत 19 स्थानो पर एक साथ कार्रवाई की।
3 वर्षों से चला रहे थे कॉल सेंटर
सिगरा थाना क्षेत्र के रथयात्रा महमूरगंज स्थित रोड से जाने वाली गली में आदर्श मंगलम अपार्टमेंट की चौथी मंजिल पर कॉल सेंटर चल रहा था । पिछले 3 साल से या कॉल सेंटर फुलप्रूफ चल रहा था सुबह 5 बजे से नवयुवकों समूह फ्लैट में पहुंचता और रात 11:00 बजे फ्लैट से नीचे उतरता देखा जाता था। फ्लैट में कड़ी सुरक्षा के तहत दो निजी सुरक्षा गार्ड भी बैठ गए थे । आरोपी शुभम,आदर्श और विवेक राज की अनुमति के बिना किसी को फ्लैट में एंट्री नहीं मिलती थी । जब सीबीआई ने छापा मारा तो अपार्टमेंट के कुछ लोग समझ नहीं पाए । उसी अपार्टमेंट के अन्य फ्लैट में कुछ बाहरी युवकों को भी ठहराया गया था। सिगरा थाना क्षेत्र में महमूरगंज स्थित फ्लैट में युवकों की आवाजाही पर अपार्टमेंट के आसपास के लोगों को शक था लेकिन पुख्ता सबूत नहीं होने पर वह मौन पड़े हुए थे।
वैध ग्राहक सेवा केंद्र की आड़ में चलते थे ठगी के कॉल सेंटर
सीबीआई की माने तो ठगी गिरोह वैध ग्राहक सेवा केंद्र के रूप में दिखने वाला कॉल सेंटर चला रहे थे। कॉल सेंटर के माध्यम से पीड़ितों को विश्वास दिलाया जाता था कि उनके इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के साथ छेड़छाड़ की गई है। इस बहाने पीड़ितों को धनराशि स्थानांतरित करने के लिए मजबूर किया जाता था।
Noida: सावधान! आप भी खाते हैं ठेले का मोमोज, नोएडा में एक ही परिवार चार लोग पहुंचे अस्पताल, तेज पेट दर्द और भयंकर उल्टी
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोयडा में एक ही परिवार के चार अस्पता पहुंच गए, कारण यह है कि उन्होंने सड़क किनारे लगे ठेले का मोमोज खा लिया था। चार सदस्यों की तबीयत मोमोज खाने के बाद अचानक बिगड़ गई। सभी को तेज पेट दर्द और उल्टी की शिकायत के चलते स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामला ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख थाना क्षेत्र का है। पढ़ने के लिए क्लिक करें