/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/IRCTC-Mata-Vaishno-Devi-Package.webp)
IRCTC Mata Vaishno Devi Package: भारत के साथ-साथ दुनिया के तमाम लोग भी जीवन में एक बार माता वैष्णो देवी के दर्शन जरुर करना चाहते हैं।
हर साल दुनिया और देश के कोने-कोने से लाखों की संख्या में भक्तगण माता के दर पर पहुंचते हैं। माता का मंदिर अद्भुत सुंदर और खूबसूरत वादियों के बीच है।
यहां से जमीन का नजारा ही अलग दिखाई देता है। हर साल कई परिवार दर्शन का मन बना लेते हैं, लेकिन उन्हें ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिलता है और उनका सपना टूट जाता है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1793577862886305990
इस बार आपके साथ ऐसा नहीं होगा क्योंकि IRCTC माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सस्ता और किफायती पैकेज आपके लिए लेकर आया है।
इस पैकेज में उत्तरप्रदेश के कई शहरों से ट्रेन चलेगी जो आपको माता वैष्णो देवी तक ले कर जाएगी।
कितने दिन का है पैकेज
IRCTC वैष्णो देवी के लिए चार रात और पांच दिनों का टूर पैकेज लेकर आया है। इसमें AC कोच से आना-जाना होगा यानी इस भीषणा गर्मी में आपको सफर में गर्मी का अहसास नहीं होगा।
आप आराम से बैठकर सफर का आनंद ले सकते हैं।
https://twitter.com/IRCTCofficial/status/1779754431908606318
आपको पैकेज में क्या–क्या मिलेगा
IRCTC के इस पैकेज में आपकी सारी जरुरतों को ध्यान में रखा गया है और ये पैकेज इस तरह तैयार किया गया है जिसमें आपको किसी भी तरह की परेशानी न हो।
पैकेज में नाश्ता से लेकर लंच डिनर, लोकल ट्रांसपोर्ट और होटल में रुकना शामिल किया गया है। आपको बस ट्रेन में बैठना है और बस माता के दर्शन करना है।

कब से शुरू होगी बुकिंग
IRCTC ने इस पैकेज की बुकिंग शुरू कर दी है। 30 मई को भगवान भोले की नगरी वाराणसी से ट्रेन चलेगी।
आप ऑनलाइन IRCTC की साइट पर जाकर इस पैकेज को आज ही बुक कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
कब और कहां से निकलेगी ट्रेन
ट्रेन दोपहर 12.40 बजे बनारस से रवाना होगी। इसके बाद जौनपुर 1.36 बजे, सुल्तानपुर 2.50 बजे, लखनऊ 5.35 बजे और शाहजहांपुर 8.25 बजे पहुंचेगी।
इन स्टेशनों पर शहरों और आसपास रहने वाले लोग सवार हो सकते हैं। ट्रेन अगले दिन सुबह 10.50 बजे जम्मू पहुंचेगी। यहां से आप माता के दर्शन के लिए जाएंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/blog/Images/Post/railway-coach-class_3.jpg)
ट्रेन की तरह बस में भी AC
जम्मू से AC बसों में बैठकर आप कटरा पहुंचेगे। वहां आप होटल में रुक सकते है और दिनभर कटरा व आसपास की सैर कर सकते हैं।
तीसरे दिन सुबह ब्रेकफास्ट करके माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए सफर शुरू करेंगे और दर्शन कर रात में होटल वापस आ जाएंगे।
यहां पर डिनर होगा। चौथे दिन सुबह नाश्ते के बाद जम्मू के लिए रवाना हो जाएंगे।
यहां से दोपहर में 2 बजे ट्रेन चलेगी और अगले दिन उन्हीं स्टेशन होते हुए वराणसी पहुंचेगी यहां आकर आपका सफर पूरा हो जाएगा।
कई तरह का है पैकेज
पैकेज के तहत अगर आप होटल के एक कमरे में तीन लोग शेयर करते हैं तो किराया 8650 रुपये तय किया गया है।
यह किराया 1730 रुपये डेली के आसपास आता है। अगर आप दो लोग के साथ रूम शेयर करते हैं तो किराया 9810 रुपये है और यदि आपको अकेले रूम में रुकना है कोई आपको रूम में पसंद नहीं है तो आपका किराया 15320 रुपये तय किया गया है आप अपने सुविधा के हिसाब से अपना पैकेज बुक कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें- IRCTC Travel Health Insurance: ट्रेन यात्रियों को मिलेगा 45 पैसे में 10 लाख तक का हेल्थ क्लेम, जानें कैसे लें लाभ
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें