Advertisment

Varanasi Solar Bus Stop: वाराणसी में बनेंगे 50 मॉडर्न बस शेल्टर, यात्रियों और टूरिस्ट को मिलेगी बड़ी सुविध

Varanasi Solar Bus Stop: वाराणसी में यात्रियों और पर्यटकों की सुविधा के लिए योगी सरकार 50 आधुनिक और इको-फ्रेंडली बस शेल्टर बनाएगी। इन बस स्टॉप्स में सोलर पैनल, चार्जिंग पॉइंट, वेंडिंग जोन जैसी सुविधाएं मिलेंगी।

author-image
Ashi sharma
Varanasi Solar Bus Stop

Varanasi Solar Bus Stop

Varanasi Solar Bus Stop: योगी सरकार वाराणसी के पब्लिक ट्रांसपोर्ट को और बेहतर बनाने के लिए नया कदम उठा रही है। अब इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वाले यात्रियों और पर्यटकों के लिए 50 आधुनिक बस शेल्टर बनाए जाएंगे। ये बस स्टॉप पूरी तरह से आधुनिक, इको-फ्रेंडली और सुविधाजनक होंगे।

Advertisment

सोलर पैनल और चार्जिंग पॉइंट जैसी सुविधाएं

इन नए बस शेल्टर्स में सोलर पैनल, पब्लिक व्हीकल चार्जिंग पॉइंट, वेंडिंग जोन, और डिजिटल डिस्प्ले जैसी सुविधाएं रहेंगी। इससे यात्रियों को धूप, गर्मी, बरसात या ठंड में राहत मिलेगी और बस की जानकारी भी समय से मिल सकेगी।

यह भी पढ़ें- UP Rain Alert: यूपी में बदला मौसम, तेजी से बढ़ रहा मानसून, कई जिलों में बारिश-ओेले का अलर्ट

लंका-सारनाथ रोड और एयरपोर्ट रोड पर बनेंगे बस स्टॉप

वाराणसी में लंका से सारनाथ रोड और एयरपोर्ट रोड पर इन बस शेल्टर्स को स्थापित किया जाएगा। पहले से 10 बस शेल्टर संचालित हो रहे हैं।

Advertisment

अब 40 और नए बस शेल्टर बनाए जाएंगे, जिनमें से 26 के लिए स्थान चिह्नित हो चुका है और बाकी 14 के लिए प्रक्रिया जारी है।

वाराणसी का ट्रांसपोर्ट सिस्टम हो रहा है हाईटेक

काशी में पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बेहतर बनाने के लिए पहले से एसी इलेक्ट्रिक बसें चलाई जा रही हैं। अब बस स्टॉप्स को भी हाईटेक और यात्रियों की सुविधा के अनुसार बनाया जा रहा है। सिटी ट्रांसपोर्ट, सड़क चौड़ीकरण, रोपवे निर्माण जैसे प्रोजेक्ट्स लगातार काशी की कनेक्टिविटी को मजबूत कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- UP Tax Officers Suspended: भ्रष्टाचार पर योगी सरकार का बड़ा एक्शन, स्टेट टैक्स विभाग के दो अधिकारी सस्पेंड

Advertisment
वाराणसी बस स्टॉप इलेक्ट्रिक बस वाराणसी योगी सरकार बस शेल्टर योजना वारणसी स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट Varanasi bus shelter Yogi Sarkar transport plan solar bus stop Varanasi eco-friendly bus stand electric bus Varanasi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें