/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/air-india-flight-hijack-.webp)
हाइलाइट्स
- एअर इंडिया फ्लाइट में हाईजैक का शक
- कॉकपिट दरवाजा खोलने की हुई कोशिश
- 9 यात्रियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
Air India Express Hijack: बेंगलुरु से वाराणसी जा रही एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) की फ्लाइट IX-1086 में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक यात्री ने अचानक कॉकपिट (Cockpit) का दरवाजा खोलने की कोशिश की। यह घटना फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद हुई। कॉकपिट का पासकोड (Passcode) डालने के बावजूद पायलट ने दरवाजा नहीं खोला और सूझबूझ दिखाते हुए संभावित खतरे को टाल दिया। वाराणसी एयरपोर्ट पर विमान के लैंड होते ही सभी 9 यात्रियों को सीआईएसएफ (CISF) के हवाले कर दिया गया।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1970088730364121212
कॉकपिट के पास पहुंचा यात्री, पायलट ने दिखाई सूझबूझ
सूत्रों के मुताबिक, फ्लाइट के दौरान एक पैसेंजर टॉयलेट ढूंढते-ढूंढते कॉकपिट के एंट्रेंस एरिया तक पहुंच गया। उसने वहां मौजूद कंट्रोल पैनल में पासकोड भी डाला। यह सिग्नल सीधे पायलट तक पहुंचा। पायलट ने सीसीटीवी कैमरे से स्थिति देखी और हाईजैक (Hijack) की आशंका को ध्यान में रखते हुए दरवाजा नहीं खोला।
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
Air India Express (File Photo)[/caption]
एयर इंडिया ने कहा- सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक
घटना सामने आने के बाद एयर इंडिया ने कहा कि सुरक्षा के स्तर पर कोई चूक नहीं हुई। एयरलाइन ने बयान में कहा कि यात्री टॉयलेट समझकर कॉकपिट क्षेत्र तक पहुंच गया था। क्रू और पायलट ने तुरंत सतर्कता दिखाई और अधिकारियों को सूचना दे दी। विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद सभी संदिग्ध यात्रियों को जांच के लिए सीआईएसएफ को सौंप दिया गया।
पहली बार उड़ान भर रहे थे यात्री
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की वह पहली बार हवाई सफर कर रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि उसे लगा कि वह दरवाजा टॉयलेट का है और इसलिए उसने बटन दबा दिया। जब क्रू ने उसे रोका और समझाया कि यह कॉकपिट का दरवाजा है, तो वह चुपचाप लौट गया। लेकिन क्रू की रिपोर्ट पर सभी यात्रियों को जांच के घेरे में ले लिया गया।
ये भी पढ़ें- Kanpur Maa Bara Devi Mandir: इस मंदिर में 12 बहनें बन गईं थीं मूर्तियां, 1700 वर्ष पुरानी आस्था का प्रतीक है ये मंदिर
पुलिस ने बताया कि आरोपी 9 दोस्तों का एक ग्रुप वाराणसी में बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए यात्रा कर रहा था। ये सभी यात्री पहली बार फ्लाइट में बैठे थे। बाथरूम के पास कॉकपिट का गेट था और गलती से एक यात्री ने उसका बटन दबा दिया। क्रू मेंबर ने रोकने की कोशिश की, तो उसने अंदर जाने की जिद की और उसके साथी भी उसके साथ खड़े हो गए। इसी वजह से स्थिति थोड़ी गंभीर हो गई।
[caption id="" align="alignnone" width="1367"]
फाइल फोटो।[/caption]
जांच में नहीं मिला कोई संदिग्ध सामान
पुलिस ने बताया कि सभी यात्रियों की तलाशी ली गई लेकिन कोई संदिग्ध सामान नहीं मिला। शुरुआती जांच में यह मामला शरारत या अनुभवहीनता का लग रहा है। हालांकि यात्रियों के बैकग्राउंड की जांच की जा रही है और सभी से बाबतपुर पुलिस चौकी में पूछताछ जारी है।
I Love Muhammad Poster Controversy: आई लव मोहम्मद पोस्टर पर यूपी-उत्तराखंड में बवाल, 25 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/i-love-mohammad-poster-controversy-up-uttarakhand-kanpur-unnao-bareilly-lucknow-kashipur-fir-lathicharge-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में “आई लव मोहम्मद पोस्टर विवाद” (I Love Mohammad Poster Controversy) लगातार बढ़ता जा रहा है। बारावफात (Eid-e-Milad-un-Nabi) जुलूस के दौरान कानपुर से शुरू हुआ यह विवाद अब बरेली, उन्नाव, लखनऊ और यहां तक कि उत्तराखंड के काशीपुर तक फैल चुका है। कई जगहों पर पुलिस और भीड़ के बीच पथराव (Stone Pelting), लाठीचार्ज (Lathicharge) और FIR (एफआईआर) पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें