Advertisment

Varanasi BDO Transfer 2025: वाराणसी में BDO के कार्यक्षेत्र में बदलाव, बद्री प्रसाद वर्मा काशी विद्यापीठ के BDO बने

Varanasi BDO Transfer 2025: वाराणसी जिले में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने चार खंड विकास अधिकारियों (BDO Varanasi) का स्थानांतरण और नई तैनाती की है।

author-image
Shaurya Verma
Varanasi BDO Transfer 2025: वाराणसी में BDO के कार्यक्षेत्र में बदलाव, बद्री प्रसाद वर्मा काशी विद्यापीठ के BDO बने

हाइलाइट्स

  • वाराणसी में चार खंड विकास अधिकारियों का तबादला
  • सीडीओ हिमांशु नागपाल ने जारी किए स्थानांतरण आदेश
  • मनरेगा सहित विकास योजनाओं की निगरानी होगी मजबूत
Advertisment

रिपोर्ट - अभिषेक सिंह 

Varanasi BDO Transfer 2025: वाराणसी जिले में प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल किया गया है। वाराणसी के खंड विकास अधिकारियों (Block Development Officer Varanasi) के कार्यक्षेत्र में बदलाव करते हुए मुख्य विकास अधिकारी (CDO Varanasi) हिमांशु नागपाल ने चार अधिकारियों का स्थानांतरण और तैनाती आदेश जारी किया है। यह आदेश जिलाधिकारी वाराणसी के अनुमोदन दिनांक 18 अगस्त 2025 के अनुपालन में निर्गत किया गया है और तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

publive-image

किस अधिकारी को कहां मिली नई जिम्मेदारी?

कार्यालय आदेश संख्या 138// स्था0-1 / ख०वि०अ० / 2025, दिनांक 21 अगस्त 2025 के अनुसार चार खंड विकास अधिकारियों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। आदेश के मुताबिक –

राजेश कुमार यादव, खंड विकास अधिकारी (BDO Kashi Vidyapeeth) को हरहुआ विकास खंड का कार्यभार सौंपा गया है। साथ ही उन्हें मनरेगा कार्यक्रम अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है।

Advertisment

बद्री प्रसाद वर्मा, संयुक्त खंड विकास अधिकारी हरहुआ से स्थानांतरित होकर अब काशी विद्यापीठ विकास खंड की जिम्मेदारी संभालेंगे।

देवेन्द्र सिंह, खंड विकास अधिकारी को जनपद मुख्यालय वाराणसी से स्थानांतरित कर चोलापुर विकास खंड में भेजा गया है।

शिवनारायण सिंह, खंड विकास अधिकारी चोलापुर से स्थानांतरित होकर अब जनपद मुख्यालय वाराणसी में अपनी सेवाएं देंगे।

Advertisment

सीडीओ वाराणसी ने जारी किया आदेश

मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने स्पष्ट किया कि यह स्थानांतरण आदेश जिलाधिकारी वाराणसी के अनुमोदन के बाद जारी किया गया है। आदेश में उल्लेख है कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा और सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी नई जिम्मेदारी तुरंत संभालें।

किन-किन विभागों को भेजी गई प्रतिलिपि

स्थानांतरण आदेश की प्रतिलिपि कई वरिष्ठ अधिकारियों को सूचनार्थ भेजी गई है, जिनमें शामिल हैं –

आयुक्त वाराणसी मंडल

जिलाधिकारी वाराणसी

संयुक्त विकास आयुक्त वाराणसी मंडल

मुख्य कोषाधिकारी वाराणसी

जिला विकास अधिकारी वाराणसी

परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण

उपायुक्त श्रम एवं स्वतः रोजगार

खंड विकास अधिकारी (काशी विद्यापीठ, हरहुआ, चोलापुर)

प्रशासनिक दृष्टि से अहम फैसला

इस फेरबदल को वाराणसी प्रशासन के लिए अहम कदम माना जा रहा है, क्योंकि खंड विकास अधिकारी (BDO) ग्रामीण विकास योजनाओं और मनरेगा जैसे कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीडीओ वाराणसी द्वारा किया गया यह निर्णय विकास कार्यों की रफ्तार और निगरानी को और मजबूत करेगा।

Advertisment

यह बदलाव वाराणसी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही विकास योजनाओं (Development Schemes in Varanasi), मनरेगा (MNREGA in Varanasi) और ग्राम्य विकास परियोजनाओं के बेहतर संचालन के लिए किया गया है।

UP Weather Update: यूपी में मानसून का असर, 25 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट, कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

UP Weather Update 25 august tak bhari bharish alert 42 district yellow alert hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) ने रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग (IMD UP Alert) ने रविवार को भी राज्य के कई जिलों के लिए भारी बारिश और आंधी-तूफान की चेतावनी जारी की है। प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में अगले तीन से चार दिनों तक बारिश (UP Rainfall Alert) का सिलसिला जारी रहेगा।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Varanasi BDO Transfer 2025: Varanasi BDO transfer Varanasi Block Development Officer posting CDO Varanasi order Rajesh Kumar Yadav BDO Varanasi Badri Prasad Verma transfer Devendra Singh posting Varanasi Shivnarayan Singh transfer order MNREGA Varanasi update Development schemes in Varanasi Rural development projects Varanasi Varanasi administrative reshuffle Block Development Officer reshuffle Varanasi Uttar Pradesh government officers transfer Varanasi district news 2025 Varanasi CDO Himanshu Nagpal order.
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें