Varanasi Ancient Shiv Mandir: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के दीपा सराय इलाके में पिछले 46 साल से बंद मंदिर का विवाद अभी थमा नहीं है। अब वाराणसी से फिर एक बार कई समय से बंद प्राचीन हिन्दू मंदिर सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मदनपुरा मोहल्ले से एक प्राचीन हिन्दू मंदिर के सामने होने की खबर आई है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह मंदिर पिछले दशक से बंद पड़ा हुआ है।
सोशल मीडिया पर इस मंदिर की तस्वीरें वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा में आया।
वाराणसी: संभल के बाद अब वाराणसी… 6 दशकों से बंद पड़ा है शिव का मंदिर, मुस्लिम इलाके के मध्य है बंद पड़ा मंदिर#Varanasi #UttarPradesh #upnews #Sambhal #SambhalMandir #SambhalJamaMasjid pic.twitter.com/FjPPBQpe0D
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) December 17, 2024
मंदिर के आसपास पुलिस बल तैनात
सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने के बाद हिन्दू संगठन सनातन रक्षक दल के सदस्य देर रात मंदिर के पास पहुंचे। संगठन के अध्यक्ष अजय शर्मा ने अधिकारियों से मंदिर को जल्द से जल्द खुलवाने की मांग की है।
बंद पड़े इस शिव मंदिर को मुस्लिम बहुल इलाके के बीच स्थित बताया जा रहा है। मंदिर पर किसने ताला लगाया इसकी अभी कोई जानकारी नहीं है। इस बीच जिला प्रशासन ने आज मंदिर का निरिक्षण करने की बात कही है।
मंदिर के आसपास किसी भी तरह के विवाद को रोकने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों ने इस बंद मंदिर को एक बार फिर सुर्ख़ियों में ला दिया है।
मंदिर के अंदर मिट्टी भरी होने का दावा
इस शिव मंदिर को लेकर शिकायत मिलने के बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। जानकरी के मुताबिक करीब एक दशक से मंदिर पर ताला लगा हुआ है।
साथ इस मंदिर की उम्र लगभग 250 साल पुराना बताई जा रही है। माना जा रहा है कि इस मंदिर के अंदर मिट्टी भी जमा हो सकती है।
मंदिर के पास जुटी हिन्दू महिलाएं
इस बंद पड़े शिव मंदिर के पास हिंदू महिलाएं जुटीं और शंखनाद के साथ “हर-हर महादेव” के जयघोष करने लगीं। मंदिर के आसपास की सभी दुकानें बंद है।
इसी दौरान पुलिस और मुस्लिम युवकों के बीच हल्की-फुल्की नोकझोंक की स्थिति बन गई। मामले को देखते हुए पुलिस प्रशासन और एलआईयू की टीमें मौके पर तैनात हो गईं और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के संभल के खग्गू सराय में 46 साल बाद खुले मंदिर में पहली बार महादेव की मूर्ति मिली। अब खुदाई के दौरान देवी पार्वती की एक टूटी हुई मूर्ति मिली है। हालांकि पुलिस इस मूर्ति को अपने साथ ले गई है।
इस बीच, मंदिर खुलने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन के लिए यहां पहुंच रहे हैं। मंदिर के बाहर भक्तों की कतार लगी हुई है। पढ़ें पूरी खबर…