हाइलाट्स
- वाराणसी और काशी विकासखंड में बेसिक शिक्षा अधिकारी की कार्रवाई
- दो गर्वमेंट Government प्राथमिक स्कूलों शिक्षकों की लापरवाही सामने आई
- एक प्राइवेट Private निजी स्कूल पर आरटीई में प्रवेश की फीस लेने पर जुर्माना लगाया
वाराणसी से अभिषेक सिंह की रिपोर्ट।
Varanasi 6 Government Teachers Suspended: वाराणसी की दो गर्वमेंट Government स्कूलों School से मंगलवार, 8 अप्रैल को शिक्षकों की शर्मशार कर देने वाली हरकतें सामने आई है, जिस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने पार्टी, मारपीट करने और देरी से स्कूल पहुंचने वाले छह शिक्षकों को सस्पेंड Suspended कर दिया है। इसमें तीन पुरुष और तीन महिला शिक्षक शामिल है।
ये भी पढ़े: हम सुंदर हैं ‘चुड़ैल’ नहीं: गांव के लोगों ने नाम बदलने की मांग, जानें छत्तीसगढ़ के चुड़ैलझरिया की पूरी कहानी
वायरल वीडियो से सामने आया मामला
पहला मामला वाराणसी के बड़ागांव थाना क्षेत्र की खराव स्थित गर्वमेंट Government प्राथमिक स्कूल School का है। यहां स्कूल के कमरे में तीन पुरुष शिक्षकों ने पार्टी की। मामूली बात पर आपस में मारपीट और फिर गाली-गलौज की। सोशल मीडिया Social media पर वायरल शिक्षकों की मारपीट के वीडियो Video से मामला सामने आया।
स्कूल में जांच पर हुई मारपीट की पुष्टि
वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि के लिए बेसिक शिक्षा अधिकार अरविंद पाठक द्वारा स्कूल School पहुंचकर जांच की गई, जिसमें तीनों शिक्षकों द्वारा पार्टी, मारपीट और गाली—गालौज की बात सही पाई गई। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड Suspended कर दिया है।
ये भी पढ़े: Babu bribe caught: सागर में 4 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाया बाबू, कार्रवाई के दौरान मुस्कुराता रहा
स्कूल में डेढ़ घंटा देरी से पहुंची शिक्षक
दूसरा मामला काशी विकासखंड की बालीपुर गर्वमेंट Government प्राथमिक स्कूल का है। ग्रामीणों और छात्रों की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सुबह 8 बजे स्कूल School पहुंचे। एक महिला शिक्षक सुबह 8.30 तो दो महिला शिक्षक 9.30 बजे पहुंची। लापरवाही मिलने पर तीनों को सस्पेंड Suspended कर दिया है।
निजी स्कूल पर 60 हजार रुपए जुर्माना
बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक एक प्राइवेट Private स्कूल पर 60 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। स्कूल पर आरोप था कि आरटीई RTE के तहत प्रवेश के बावजूद प्रबंधन ने पालकों से फीस Fees के रुप में रुपए मांगे थे। जांच में आरोप सही मिलने पर जुर्माना Fine की कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़े: बिहार :40 डिग्री तापमान में मंत्री जी का कारनामा, लोगों को 700 कंबल बांटे, बोले- स्पेशल कश्मीर से मंगाए हैं