/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-07T114134.948.webp)
Vande Mataram 150th Anniversary: नई दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम्’के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित भव्य कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस मौके पर हजारों लोगों ने एक साथ ‘वंदे मातरम्’ का पूरा संस्करण गाया और पूरे वातावरण को देशभक्ति की भावना से भर दिया। स्टेडियम देशभक्ति के जोश और एकता की भावना से गूंज उठा।
समारोह का शुभारंभ और ऐतिहासिक पहल
https://twitter.com/ani_digital/status/1986661210717409670
इस कार्यक्रम के साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वंदे मातरम्’ के 150वें स्मरणोत्सव वर्ष का औपचारिक शुभारंभ किया। यह केवल एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि एक वर्ष तक चलने वाला राष्ट्रव्यापी उत्सव है, जो 7 नवंबर 2025 से 7 नवंबर 2026 तक मनाया जाएगा। इस दौरान देशभर में सांस्कृतिक, शैक्षणिक और ऐतिहासिक कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनका उद्देश्य भारत की एकता, संस्कृति और राष्ट्रप्रेम की भावना को और गहराई से जन-जन तक पहुंचाना है।
विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का जारी
प्रधानमंत्री मोदी ने इस अवसर पर स्मारक डाक टिकट (Commemorative Stamp) और विशेष स्मारक सिक्का (Special Coin) भी जारी किया। ये दोनों वस्तुएं इस ऐतिहासिक क्षण को यादगार बनाने के लिए जारी की गई हैं, ताकि आने वाली पीढ़ियां इस गौरवशाली अवसर को याद रख सकें।
पीएम मोदी का प्रेरक संबोधन
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह भारत की आत्मा का प्रतीक है। उन्होंने याद दिलाया कि आज़ादी के संघर्ष के दौरान यही गीत देशवासियों में एकता, साहस और बलिदान की भावना का स्रोत बना था। प्रधानमंत्री ने कहा,“यह स्मरणोत्सव हमारे लिए अपनी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और नई पीढ़ी में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृत करने का अवसर है। ‘वंदे मातरम्’ वह शक्ति है जिसने भारत को एक सूत्र में बांधने का काम किया।”
ये भी पढ़ें : Gold Price Today: सोने की गिरावट थमी, 4 दिन बाद लौटी तेजी, जानिए आज के ताजा रेट
देशभर में वर्षभर कार्यक्रम
यह स्मरणोत्सव पूरे देश में मनाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, देशभर के 150 स्थानों पर विशेष आयोजन होंगे। वहीं मध्यप्रदेश में 10 दिन तक विशेष कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित की जाएगी, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, प्रदर्शनी, संगोष्ठियां और युवा कार्यक्रम शामिल होंगे।
प्रदर्शनी और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने ‘वंदे मातरम्’ के इतिहास और उसके महत्व पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में इस गीत की रचना से लेकर स्वतंत्रता आंदोलन में उसकी भूमिका तक की झलक प्रस्तुत की गई। हजारों की भीड़ ने जब सामूहिक रूप से ‘वंदे मातरम्’ गाया, तो वातावरण में जोश और गर्व की भावना चरम पर पहुंच गई।
‘वंदे मातरम्’ के 150 वर्ष पूरे होने का यह स्मरणोत्सव भारत की संस्कृति, एकता और राष्ट्रप्रेम का उत्सव है। यह आयोजन न केवल अतीत के गौरव को याद करने का अवसर है, बल्कि नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना को सशक्त करने की पहल भी है। प्रधानमंत्री मोदी की इस पहल ने यह संदेश दिया कि भारत की आत्मा उसकी संस्कृति और देशप्रेम में बसी है और ‘वंदे मातरम्’ उसी आत्मा की अमर आवाज़ है।
ये भी पढ़ें : Indian Railways Parcel Service: अब रेलवे खुद आपका सामान पिक करके दूसरे शहर करेगा ड्रॉप, बस इस ऐप में करना होगा बुक
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें