Advertisment

वंदे भारत की छत से टपक रहा पानी: दिल्ली से वाराणसी रूट की ट्रेन का वीडियो वायरल, यात्री प्रीमियम किराया सर्विस लो

Vande Bharata Train: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई लग्जरी ट्रेनों की सीरीज वंदे भारत फिर से विवादों में आ गई है.

author-image
Rohit Sahu
वंदे भारत की छत से टपक रहा पानी: दिल्ली से वाराणसी रूट की ट्रेन का वीडियो वायरल, यात्री प्रीमियम किराया सर्विस लो

Vande Bharata Train: भारत सरकार द्वारा शुरू की गई लग्जरी ट्रेनों की सीरीज वंदे भारत फिर से विवादों में आ गई है. इस बार ट्रेन सर्विस क्वालिटी को लेकर सवाल उठे हैं. दरअसल दिल्ली से वाराणसी रूट की वंदे भारत ट्रेन के AC कोच की छत से पानी टपकने का वीडियो सामने आया है. यात्रियों ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि प्रीमियम किराया सर्विस जीरो. वीडियो दिल्ली से वाराणसी के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन नंबर 22416 का बताया जा रहा है.

Advertisment

DRM लखनऊ से की शिकायत

वंदे भारत के यात्री ने DRM लखनऊ से इसकी शिकायत की है. रेल यात्री की शिकायत पर DRM लखनऊ ने कारवाई के निर्देश दिए गए हैं. बता दें वंदे भारत को देश की लग्जरी ट्रेनों की सीरीज है. इन ट्रेनों की शुरूआत प्रधानमंत्री मोदी ने की थी. 18 दिसंबर 2023 को दिल्ली से वराणसी रूट वाली इस ट्रेन का शुभारंभ भी पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया था.

पिछले दिनों भी वायरल हुआ था वीडियो

बीते दिनों भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वंदे भारत ट्रेन में बारिश का पानी झरने की तरह गिर रहा था. हालांकि इस वीडियों पर रेलवे ने बयान जारी कर सफाई देकर कहा था कि यह वीडियो वंदे भारत ट्रेन का नहीं है. हालांकि इस बार वीडियो वंदे भारत ट्रेन का ही है.

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें