Advertisment

Vande Bharat: जल्द कम होगा वंदे भारत एक्स्प्रेस का किराया, सस्ते दामों में सफर होगा सुहाना

author-image
Bansal news
Vande Bharat Express: वंदे भारत में पेशाब करने चढ़ा शख्स! लगा 6 हजार का चूना, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

Vande Bharat: पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि भारतीय रेलवे कम यात्रियों वाली कुछ कम दूरी की वंदे भारत ट्रेनों के किराए की समीक्षा कर रहा है ताकि कीमतें कम की जाए और उन्हें लोगों के लिए अधिक सुलभ बनाया जा सके।

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि इंदौर-भोपाल, भोपाल-जबलपुर और नागपुर-बिलासपुर एक्सप्रेस जैसी वंदे भारत ट्रेनों के साथ-साथ कुछ अन्य ट्रेनों के भी इस श्रेणी में आने की संभावना है।

एसी चेयर कार टिकट 950 रुपये

जहां भोपाल-जबलपुर वंदे भारत (Vande Bharat:) सेवा में 29 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई, वहीं इंदौर-भोपाल वंदे भारत एक्सप्रेस में केवल 21 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी रही।

यात्रा की लागत एसी चेयर कार टिकट के लिए 950 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार टिकट के लिए 1,525 रुपये है।

Advertisment

रिपोर्ट में कहा गया है कि रेलवे की समीक्षा के बाद इस वंदे भारत सेवा का किराया काफी कम किया जा सकता है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अधिक लोग ट्रेन सेवा का उपयोग करें

कम कीमत होगा बेहतर

एक अन्य ट्रेन जिसके किराये की समीक्षा की जा रही है वह है नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसकी औसत ऑक्यूपेंसी लगभग 55 प्रतिशत है।

लगभग 5 घंटे 30 मिनट की यात्रा के समय के साथ, आम धारणा यह है कि यदि कीमतें कम कर दी गईं तो यह बहुत बेहतर होगा।

Advertisment

भोपाल-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, जिसने 29 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी है, जबकि जबलपुर-भोपाल वंदे भारत सेवा की वापसी यात्रा में 36 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी देखी गई है। इन ट्रेनों के किराए में कमी देखने की संभावना है।

पूरी क्षमता के साथ चलती हैं सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें

अब तक 46 वंदे भारत एक्सप्रेस सेवाएं देश के सभी रेल-विद्युतीकृत राज्यों तक पहुंच चुकी हैं।

टॉप ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से त्रिवेन्द्रम ट्रेन (183 प्रतिशत), त्रिवेन्द्रम से कासरगोड वंदे भारत ट्रेन (176 प्रतिशत), गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल वंदे भारत एक्सप्रेस (134 प्रतिशत) शामिल हैं।

Advertisment

गौरतलब है कि कुछ को छोड़कर ज्यादातर सेमी-हाई स्पीड ट्रेनें पूरी क्षमता के साथ चलती हैं।

ये भी पढ़ें :

Bhupesh Baghel Cabinet Meeting: भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक आज, इन फैसलों को मिल सकती हैं मंजूरी

Healthy Skin Tips: चेहरे से दाग हटाना है तो, अपनाएं ये देसी नुस्खे

Aaj Ka Mudda: सियासत.. सीधी टू ग्वालियर, चुनाव से पहले हर मुद्दे पर बहस ?

Bageshwar Dham: महामंडलेश्वर की धीरेंद्र शास्त्री को नसीहत, जानिए क्या मिली नसीहत

Kane Williamson: विलियमसन बने नए नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज, स्मिथ सिर्फ एक अंक पीछे

indian railway भारतीय रेलवे Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस vande bharat वंदे भारत express fare एक्सप्रेस किराया
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें