Advertisment

Vande Bharat: एसी चेयर कार, एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में इतने फीसदी तक की करेगा कटौती रेलवे, जानें विस्तार से

author-image
Bansal news
​Railway Recruitment 2023: भारतीय रेलवे में एक हजार से अधिक पदों पर भर्ती, जानें उम्र सीमा

नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने एक आदेश में कहा है कि वंदे भारत और अनुभूति तथा विस्टाडोम बोगियों वाली सभी ट्रेन में एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी के किराये में यात्रियों की संख्या के आधार पर 25 फीसदी तक की कटौती की जाएगी।

Advertisment

आदेश के मुताबिक, किराये में रियायत परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये पर भी निर्भर करेगी।रेल सेवाओं के अधिकतम इस्तेमाल को ध्यान में रखते हुए रेल मंत्रालय ने रेलवे मंडलों के प्रधान मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधकों को एसी सीट वाली ट्रेन के किराये में रियायत देने की शक्तियां प्रदान करने का फैसला किया है।

रेलवे बोर्ड के आदेश

रेलवे बोर्ड के आदेश में कहा गया है, ‘‘अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों समेत एसी सीट वाली सभी ट्रेन की एसी चेयर कार और एग्जीक्यूटिव श्रेणी में यह योजना लागू होगी।’’ इसमें कहा गया है, ‘‘रियायत मूल किराये पर अधिकतम 25 प्रतिशत तक हो सकती है।

50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है

आरक्षण शुल्क, सुपरफास्ट सरचार्ज, जीएसटी जैसे अन्य शुल्क अलग से लिए जा सकते हैं। यात्रियों की संख्या के आधार पर किसी भी श्रेणी या सभी श्रेणियों में रियायत दी जा सकती है।’’ आदेश में यह भी कहा गया है कि ‘‘पिछले 30 दिन के दौरान 50 फीसदी से कम यात्रियों वाली श्रेणियों पर विचार किया जा सकता है।’’

Advertisment

इसमें कहा गया है कि किराये में रियायत पर फैसला करते हुए परिवहन के प्रतिस्पर्धी माध्यमों के किराये को ध्यान में रखा जाएगा। आदेश के अनुसार, ‘‘रियायत व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू की जाए। पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा।’’

जिन ट्रेन में किसी खास श्रेणी में किराये में वृद्धि-कमी की व्यवस्था लागू होती है और यात्रियों की संख्या कम रहती है, वहां यात्रियों की संख्या बढ़ाने की कवायद के रूप में इस योजना को शुरुआती दौर में वापस लिया जा सकता है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेन पर यह योजना लागू नहीं होगी।

ये भी पढ़ें :

Wimbledon Tennis Tournament 2023: बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दिखाया खेल, टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश

Advertisment

Today History: बंगाल की दो महान विभूतियों का जन्मदिन, जानें आज का इतिहास

AI Replace Humans: AI की वजह से जाएंगी की नौकरियां? केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने दिया ये जवाब

Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah: विवादों के बाद जेनिफर को मिली खुशखबरी, नए म्यूजिक वीडियो में आएगी नजर

Advertisment

Black Turmeric Benefits: डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद हैं काली हल्दी, जानिए इसके और भी लाभ

Indian Railways vande bharat vande bharat fare AC chair car fare reduced AC chair care Fare reduced by Indian Railways train ka kiraya Vande bharat ka kiraya Vande bharat ticket
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें