Advertisment

Vande Bharat Train: देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना, PM ने दिखाई हरी झंडी

author-image
Bansal News
Vande Bharat Train: देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नागपुर से बिलासपुर के लिए रवाना, PM ने दिखाई हरी झंडी

नागपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नागपुर को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से जोड़ने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को रविवार को हरी झंडी दिखाकर यहां से रवाना किया। ट्रेन को रवाना करने का कार्यक्रम यहां नागपुर रेलवे स्टेशन पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोदी ने नागपुर और अजनी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला भी रखी। इन दोनों स्टेशन के पुनर्विकास पर क्रमश: 590 व 360 करोड़ रुपये का खर्च आएगा।

Advertisment

उन्होंने शहर के अजनी में सरकारी रखरखाव डिपो और नागपुर-इटारसी तीसरी लाइन परियोजना के कोहली-नरखेड़ खंड को राष्ट्र को समर्पित किया। इन परियोजनाओं को क्रमश: करीब 110 करोड़ रुपये व 450 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया गया है। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने नागपुर मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन भी किया। इस दौरान उन्होंने मेट्रो ट्रेन की सवारी का लुत्फ भी उठाया।मोदी ने शहर में मेट्रो परियोजना के दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी।

प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, विदर्भ में एक सार्वजनिक समारोह में प्रधानमंत्री 1,500 करोड़ रुपये से अधिक की रेल परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शहर में मोदी के दौरे के मद्देनजर लगभग 4,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि त्वरित प्रतिक्रिया दल, दंगा नियंत्रण पुलिस और होमगार्ड के जवान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में इन पुलिसकर्मियों की सहायता कर रहे हैं।

PM Modi bilaspur news Vande Bharat Express वंदे भारत एक्सप्रेस Nagpur Vande Bharat Train vande bharat train route वंदे भारत ट्रेन वंदे भारत ट्रेन रूट Bilaspur Railway bilaspur station Bilaspur Vande Bharat Train Nagpur Bilaspur Vande Bharat Vande Bharat Bilaspur Time Vande Bharat Express Bilaspur to nagpur Vande Bharat Express Nagpur Vande Bharat Nagpur to Bilaspur vande bharat train bilaspur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें