नई दिल्ली। नई आने वाली वंदे भारत ट्रेनें Vande Bharat Train नई सुविधाओं से लैस होंगी, जिसमें केन्द्रीकृत डिब्बा निगरानी तंत्र होगा तथा ऐसी खूबियां होंगी जो खासतौर पर आपात स्थितियों में लोगों को बचाने में मदद करेंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत 15 अगस्त को घोषणा की थी कि 75 वंदे Vande Bharat Train भारत एक्सप्रेस ट्रेन स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के 75वें सप्ताह में देश के हर कोने तक पहुंचेंगी। ये भारतीय रेलवे की दो मौजूदा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी।
पहली ट्रेन वाराणसी-दिल्ली मार्ग Vande Bharat Train और दूसरी कटरा-दिल्ली मार्ग के लिए शुरू की गई थीं। शताब्दी जैसी अर्ध-उच्च गति वाली ट्रेनों में पहले से ही ‘ऑनबोर्ड इंफोटेनमेंट’, जीपीएस-आधारित यात्री सूचना प्रणाली, सीसीटीवी कैमरे, स्वचालित स्लाइडिंग दरवाजे तथा अन्य सुविधाएं हैं।
अधिकारियों ने बताया कि, इन वंदे भारत ट्रेनों में नई बेहतर सुविधाओं में आपात स्थितियों Vande Bharat Train में यात्रियों को आसानी से निकालने के लिए चार आपातकालीन खिड़कियां शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आपदा की स्थिति में सभी लाइट खराब होने पर इस्तेमाल के लिए प्रत्येक डिब्बे में चार आपदा लाइट भी लगाई जाएंगी। ट्रेनों में आपात पुश बटन की संख्या दो से बढ़ा कर चार की जाएंगी। इसके अलावा भी ये ट्रेनें कई अन्य सुविधाओं से लैस होंगी।