/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Vande-Bharat-Train-News.webp)
Vande Bharat Train News: ट्रेन में यात्रा करने वालों के लिए खुश खबर है. हाल ही में रेलवे ने दक्षिण पूर्व रेलवे जोन भीड़ वाले 19 रूटों पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक रेलवे भीड़-भाड़ वाले रूटों पर वंदे भारत ट्रेन चलाने के लिए सर्वे कराया है.
रेलवे ने झारखंड, बिहार, बंगाल और ओडिशा के कई स्टेशनों पर वंदे भारत मेट्रो चलाने जा रही है. जिसमें टाटानगर से गया, हावड़ा व धनबाद रूट पर वंदे भारत ट्रेन चलानी पड़ेगा.
इसका उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को इन रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन (Vande Bharat Train News) की सुविधा मिल सकेगी.
इन रुट्स को करेगी कवर
रेलवे के अनुसार अभी रांची से टाटानगर स्टेशन होकर हावड़ा तक वन्दे भारत चलती है. इस ट्रेन में ज्यादातर टिकट्स टाटानगर से ही बुक हो जाती हैं. इस नयी योजना के तहत वंदे भारत मेट्रो ट्रेन रांची, बोकारो राव, राउरकेला, टोरी, आसनसोल व खड़गपुर से दीघा, बालासोर व अन्य रूटों पर चलनी है.
/bansal-news/media/post_attachments/web2images/521/2023/07/09/ani-20230708154814_1688880390.jpg)
पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
रेलवे नए रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना से पर्यटन को भी बढावा मिलेगा. इन रुट्स पर वंदे भारत ट्रेन के लिए यात्रियों द्वारा मांग की गई थी. जानकारी के अनुसार रेलवे जल्द ही ट्रेन का परीक्षण करेंगे.
/bansal-news/media/post_attachments/lm-img/img/2024/03/12/1600x900/PTI12-30-2023-000346B-0_1710206769520_1710206789284.jpg)
इस रूट पर वंदे भारत मेट्रो ट्रेन चलने से झारखंड, बंगाल और ओडिशा जाने में मदद करेगी. रेलवे यह भी देख रहा है कि उस रूट पर मौजूदा ट्रेनों में कितने लोग टिकट बुक करते हैं.
पिछले कुछ वर्षों में, कई तेज़ वंदे भारत ट्रेनें शुरू की गई हैं, जिससे लोगों के लिए यात्रा आसान हो गई है. रेल मंत्री ने फरवरी में उल्लेख किया था कि देश में 82 से अधिक वंदे भारत ट्रेनें चल रही हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है। दुर्भाग्य से, इन ट्रेनों पर पत्थर फेंके जाने की घटनाएं हुई हैं.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us