हैदराबाद। Vande Bharat Train प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच वंदे भारत ट्रेन को डिजिटल रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और किशन रेड्डी उद्घाटन के दौरान यहां सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद रहेंगे।
प्रेस रिलीज में कही बात
किशन रेड्डी ने बुधवार रात एक विज्ञप्ति में कहा, “संक्रांति के अवसर पर तेलुगू लोगों को तोहफे के तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 15 जनवरी को सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन से प्रतिष्ठित वंदे भारत ट्रेन को सुबह 10 बजे हरी झंडी दिखाएंगे।” देश की आठवीं वंदे भारत ट्रेन सिकंदराबाद और विशाखापत्तनम के बीच की दूरी लगभग आठ घंटे में तय करेगी। विज्ञप्ति में कहा गया है कि ट्रेन रास्ते में वारंगल, खम्मम, विजयवाड़ा और राजमुंदरी स्टेशनों पर रुकेगी।
पढ़ें ये खबर भी