Vande Bharat Train Late: मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में चंबल से गुजरने से पहले वंदे भारत एक्सप्रेस लेट हो गई। इसके चलते रूट पर से गुजरने वाली वंदे भारत समेत 3 ट्रेनें भी लेट हो गईं। ट्रेन लेट होने की वजह नदी पर बने पुल पर बंदरों की लड़ाई के होना था। बंदरों की लड़ाई के कारण ओएचई लाइन ट्रिप हो गई। जिससे वंदे भारत एक्सप्रेस और अन्य ट्रेनें रोकनी पड़ गईं। बंदरों का झुंड लड़ते हुए लाइन के नजदीक पहुंच गया और एक बंदर नीचे गिर गया, जिससे लाइन बंद हो गई। लगभग 1.5 घंटे की मशक्कत के बाद लाइन ठीक हुई और रेल यातायात सुचारू हुआ। इस दौरान यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
1.5 घंटे में ट्रैक ठीक हुआ
मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में हेतमपुर-धौलपुर के बीच चंबल नदी के पुल पर मंगलवार दोपहर 3:45 बजे बंदरों का झुंड आपस में लड़ने लगा। लड़ते हुए एक बंदर ओवरहेड इलेक्ट्रिक (ओएचई) लाइन से टकराकर नीचे गिरा, जिससे लाइन ट्रिप हो गई। इसके कारण नई दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनें खड़ी हो गईं। अधिकारियों ने डाउन ट्रैक और थर्ड लाइन से ट्रेनों को निकालने की व्यवस्था की। लगभग 1.5 घंटे की मशक्कत के बाद लाइन ठीक हुई और रेल यातायात सुचारू हुआ।
यह भी पढ़ें: MP NEWS नियुक्ति लेने पहुंचा अतिथि तो मांगी रिश्वत, पहले लिए नोट फिर किया साइन!
ये ट्रेनें भी हुईं लेट
रेलवे अधिकारियों ने तीसरी रेल लाइन और डाउन लाइन का उपयोग करके ट्रेनों की आवाजाही को सुचारु बनाया। वंदे भारत एक्सप्रेस 49 मिनट, महाकौशल एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट और आगरा-झांसी पैसेंजर लगभग 2 घंटे की देरी से ग्वालियर पहुंची। वंदे भारत एक्सप्रेस समेत तीन ट्रेनें लेट हुई थी। कुछ ट्रेनों को तीसरी रेल लाइन और डाउन लाइन से निकाला गया ताकि बहुत ज्यादा ट्रेन लेट न हों। वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 49 मिनट लेट हुई। महाकौशल एक्सप्रेस 1 घंटे 25 मिनट लेट हुई। वहीं आगरा-झांसी पैसेंजर लगभग 2 घंटे लेट हुई।