Advertisment

Vande Bharat Train Fire: भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

author-image
Preeti Dwivedi
Vande Bharat Train Fire: भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित

भोपाल। Vande Bharat Train Fire: मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में बीना के पास लग गई है। हालांकि सभी या​त्री सुरक्षित हैं। जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी है। यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।

Advertisment

बैटरी से लगी आग

सफर कर रहे यात्री के मुताबिक रेल में आग बैटरी से लगी है। ये वंदे भारत रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही थी वंदे भारत में हुई है। सबसे पिछले गार्ड के पास बोगी में आग लगी है। घटना की सूचना मिलते ही बोगी में लगी आग पर काबू पा लिया है। सुबह भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से रवाना हुई थी। घटना कुरवई के पास की बताई जा रही है। सूचना के अनुसार थोड़ी देर में ट्रेन को रवाना कर दिया जाएगा। भोपाल के पूर्व कलेक्टर अविनाश लवाड़िया, कांग्रेस के बड़े नेता अजय सिंह सहित कई बीआईपी इस ट्रेन में सवार थे।

Vande Bharat Train Fire, mp breaking news, bina news, mp hindi news

MP Breaking News mp hindi news bina news Vande Bharat Train Fire
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें