Advertisment

रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी: भोपाल से इन तीन बड़े शहरों के लिए 8 कोच की वंदे भारत फाइनल, जानें कब शुरू होगा ट्रायल

Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, भोपाल से इन तीन बड़े शहरों के लिए 8 कोच की वंदे भारत फाइनल, जानें कब शुरू होगा ट्रायल

author-image
Preetam Manjhi
Vande-Bharat-Train

Vande Bharat Train: रेल यात्रियों के लिए बेहद महत्वपूर्ण खबर है। आपको बता दें कि भोपाल से लखनऊ के बीच 8 सिटिंग कोच वाली वंदे भारत मिलना अब फाइनल हो गया है।

Advertisment

आपको बता दें कि एडवांस सुविधाओं वाली वंदे भारत (Vande Bharat Train) का रैक भोपाल रेल मंडल को नवंबर के दूसरे-तीसरे सप्ताह में मिल जाएगा। वहीं स्लीपर क्लास की एडवांस 4.0 वंदे भारत का करीब 15 कोच वाला रैक दिसंबर की शुरुआत में पटना के लिए और आखिरी में पुणे के लिए स्लीपर वंदे भारत (Vande Bharat Train) मिल जाएगी।

publive-image

रैक मिलते ही शुरू होगा ट्रायल

DRM कमर्शियल सौरभ कटारिया के मुताबिक, रैक मिलते ही करीब एक हफ्ते तक ट्रायल किया जाएगा। ट्रायल पर चलाने के बाद ट्रेन के कोच अपडेटेड आएंगे। कोच के मेंटेनेंस के लिए भी रानी कमलापति (Rani Kamlapati Railway Station) के डिपो में सिस्टम को अपडेट किया जाएगा। बता दें कि हाल ही में रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सतीश कुमार इस सिलसिले में रानी कमलापति के कोचिंग डिपो पहुंचे थे।

ये खबर भी पढ़ें: Gwalior-Kailaras Memo Train: ग्वालियर से कैलारस आज से चलेगी मेमू ट्रेन, केंद्रीय मंत्री सिंधिया दिखाएंगे हरी झंडी

Advertisment

भोपाल से लखनऊ, पटना और पुणे के लिए मिलेगी स्लीपर वंदे भारत

यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे अक्सर नए-नए बदलाव करता रहता है। अब यात्रियों को भोपाल से लखनऊ, भोपाल से पटना और आखिरी में भोपाल से पुणे (Bhopal to Pune) के लिए यात्रियों को स्लीपर वंदे भारत (Vande Bharat Train) मिल जाएगी। ये ट्रेन दिसंबर की शुरुआत तक मिलेगी।

vande-bharat-train

हर रैक में रहेगा कवच

- बता दें कि इस ट्रेन के हर रैक में प्रोटेक्शन सिस्टम कवच (Protection System Armor) लगाया गया है। ये करीब 25 प्रतिशत बिजली की बचत करने में मदद करेगा।

- वहीं इमरजेंसी टॉक यूनिट की जगह यात्रियों की सीटों के पहले से ज्यादा करीब कर दी गई है। इससे स्टाफ से बात करने में आसानी होगी।

Advertisment

- इसके साथ ही एग्जीक्यूटिव चेयर क्लास की सीटों के पास बैग भी लगा मिलेगा।

ये खबर भी पढ़ें: Maihar Train News: मैहर स्टेशन पर रुकेंगी ये 14 जोड़ी ट्रेनें, आज से 17 अक्टूबर तक श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा

(फिलहाल इन तीन स्टेशनों लिए नहीं है सीधी ट्रेन...)

भोपाल से पटना (Bhopal-Patna Direct Train)

भोपाल से पटना जाने के लिए कोई डायरेक्ट ट्रेन नहीं है। हालांकि अगरतला साप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल (Agartala Weekly Festival Special), अहमदाबाद-पनवेल, इंदौर-पनवेल, वापी-दानापुर स्पेशल, RKMP-सहरसा साप्ताहिक स्पेशल जैसी 10 ट्रेन संचालित हैं। लेकिन इनमें भी सालभर वेटिंग होने की वजह से यात्री परेशान रहते हैं। यही वजह है कि रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।

Advertisment

भोपाल से मुंबई (Bhopal-Mumbai Direct train)

अभी मुंबई के लिए भोपाल रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Bhopal Rani Kamlapati Railway Station) से चलाई जाने वाली लश्कर और एलटीटी एक्सप्रेस सिर्फ 2 ही साप्ताहिक ट्रेनें हैं। वहीं पंजाबमेल, मंगला, कुशीनगर, राजधानी, कामायनी, पुष्पक, तुलसी, गोरखपुर-एलटीटी समेत 20 से ज्यादा ट्रेनें इस रूट पर चलती हैं।

सभी में वेटिंग की वजह से यात्रियों की सुविधा का सामना करना पड़ता है। इसे ध्यान में रखते हुए रेलवे ने भोपाल से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।

भोपाल से लखनऊ (Bhopal-Lucknow Direct Train)

भोपाल से लखनऊ को लिए भी फिलहाल कोई सीधी ट्रेन नहीं है। हफ्ते में 3 दिन भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस (Bhopal-Pratapgarh Express) चलती है। इसके अलावा भोपाल-लखनऊ साप्ताहिक गरीब रथ एक्सप्रेस है। इसके साथ ही संत हिरदाराम नगर से सप्ताह में 2 दिन महाकाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। साप्ताह में करीब 15 ऐसी ट्रेनें हैं, जो इनडायरेक्ट हैं, लेकिन अधिकतर ट्रेनों में सालभर वेटिंग बनी रहती है।

hindi news bhopal news MP news madhya pradesh news railway news Vande Bharat Train वंदे भारत ट्रेन एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर मध्य प्रदेश खबर रेलवे खबर bhopal vande bharat bhopal to lucknow vande bharat train vande bharat final of 8 coaches from bhopal भोपाल वंदे भारत भोपाल से लखनऊ वंदे भारत ट्रेन भोपाल से 8 कोच की वंदे भारत फाइनल
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें